कांग्रेस को लगा एक और झटका ! ये पूर्व विधायक ज्वाइन करेंगे बीजेपी …
सत्य खबर,मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :
लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लग रहे है। जी हाँ चुनाव नज़दीक आते आते कई कांग्रेस नेता बीजेपी ज्वाइन कर रहे है। अगर पिछले एक माह की बात करे तो हजारों कांग्रेस, बसपा, सपा नेता बीजेपी ज्वाइन कर चुके है। इसमें पूर्व सांसद, विधायक समेत कई नेता शामिल हैं। इसी कड़ी में बता दे की आज विदिशा से कांग्रेस के पूर्व विधायक और विदिशा लोकसभा क्षेत्र से टिकट के दावेदार रहे शशांक भार्गव बीजेपी ज्वाइन करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे।
वही दूसरी ओर जबलपुर से पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी भी भाजपा ज्वाइन कर सकते है। दरअसल पाटन से मौजूदा विधायक अजय विश्नोई के ट्वीट ने नीलेश अवस्थी के बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलों को बड़ा दिया है। बता दे की अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अजय विश्नोई ने लिखा – “पाटन विधानसभा के पूर्व विधायक भाई नीलेश अवस्थी भी बहुत जल्दी भाजपा प्रत्याशी भाई आशीष दुबे की मदद करने भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। उन्हे विश्वास हैं कि भाजपा पाटन से आगामी विधानसभा में उन्हे चुनाव लड़ाएगी।” विश्नोई के इस ट्वीट के बाद चर्चा है की नीलेश अवस्थी जल्दी ही भाजपा का दामन थम सकते है।