हरियाणा

एनआईटी विधानसभा में नालों की सफाई को लेकर विधायक नीरज शर्मा ने दिए ये आदेश

सत्य खबर, फरीदाबाद ।MLA Neeraj Sharma gave these orders regarding cleaning of drains in NIT Assembly

Panipat: 30 मई को पहरावर में होगा परशुराम जन्मोत्सव, 36 बिरादरियां बढ़-चढ़ कर लेंगी हिस्सा
Panipat: 30 मई को पहरावर में होगा परशुराम जन्मोत्सव, 36 बिरादरियां बढ़-चढ़ कर लेंगी हिस्सा

फरीदाबाद एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने आज एनआईटी विधानसभा के 60 फुट रोड पर नगर निगम के मुख्य अभियंता बीके कर्दम एवं अन्य अधिकारियों को 60 फुट रोड दुर्गा मंदिर पर पानी में खड़े होकर दुर्दशा दिखाई की कैसे लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। सडक पर पैदल चलने का रास्ता नहीं है। मौके पर स्थानीय दुकानदार लक्ष्मण बंसल ने बताया गया कि लगातार नगर निगम में शिकायत की जा रही है लेकिन नालों की सफाई ना होने के कारण दुकानों के आगे पानी खडा है। जिसके कारण हम दुकनदारों की दुकानदारी प्रभावित हो रही है।

विधायक नीरज शर्मा ने अधिकारियों को मौके पर सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि सुनिश्चित किया जाए कि समय-समय पर नालों की सफाई करवाई जाए ताकि दुकानदारों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। नगर निगम अधिकारियों ने अवगत करवाया कि डेरी के कारण सीवर लाईन व नाले जाम हैं। जिसपर विधायक नीरज का कहना था कि आपका काम है आप सुनिश्चित करें की डेरी का गौबर सीवर लाईन एंव नालों में ना जाए।

Anil Vij News: हरियाणा मंत्री ने दिया साफ जवाब- AAP विधायक रामन अरोड़ा की गिरफ्तारी सामान्य घटना
Anil Vij News: हरियाणा मंत्री ने दिया साफ जवाब- AAP विधायक रामन अरोड़ा की गिरफ्तारी सामान्य घटना

विधायक नीरज शर्मा ने अधिकारियों से कहा है कि एक बार आप डेरी वालों को नोटिस जारी कर दें। उसके बावजूद कोई ऐसा करता है तो उसपर कार्यवाही अम्ल में लाई जाए। विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि मेरी विधानसभा में सीवर ओवरफ्लो की समस्या नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर नगर निगम के मुख्य अभियंता बीके कर्दम, कार्यकारी अभियंता पदम भूषण, एसडीओ रोश शर्मा, कनिष्ठ अभियंता प्रवीण, दिनेश आर्य एवं दुकानादारो में नरेन्द्र सैठी, नितिन अदलखा, राजीव व सुरेन्द्र उपस्थित रहे।

Back to top button