हरियाणा

इनसो का नशे के खिलाफ आगाज, 17वें स्थापना दिवस पर इनसो लेगी नशे को दरकिनार करने का संकल्प

सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – इनसो के 17 वें स्थापना दिवस की सभी तैयारियों को लेकर आज अंतिम रूपरेखा दे दी है। इस अवसर पर इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजयसिंह चौटाला ने कार्यक्रम स्थल का दौरा करके तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। हिसार इनसो के अनुसार हिसार की गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में के ओडोटोरियम में होने वाले इनसो स्थापना दिवस में जेजेपी पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरा दुष्यंत चौटाला और इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला जंहा युवाओं और छात्रों में जोश भरकर नशे के खिलाफ हुकांर भरेंगे।

वही दुष्यंत चौटाला व उनके अनुज दिग्विजय भाजपा के घोटाला से लेकर रोजगार के नाम पर युवाओं से किये गये खिलवाड़ के खिलाफ सरकार की पोल खोलेंगे। बता दे की हरियाणा के युवाओं को नशे से बचाने के लिए इनसो ने अपना 17 वां स्थापना दिवस नशा मुक्त हरियाणा के रुप मे मनाने का संकल्प लिया हैं। कार्यक्रम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है।भीड के लिहाज से यह छात्र सम्मेलन बहुत बडा होने का पूरा पूरा अनुमान है। हजारों की तादात में 5 अगस्त को हिसार की गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी मे छात्र एकत्रित होगें।

शपथ पत्र पर हजारों छात्र करेंगे हस्ताक्षर
इनसो ने हरियाणा को नशे से मुक्त करने के लिए बकायदा एक शपथ पत्र लगाया है जो छात्रों के हस्ताक्षर से भरा जाऐगा।इस शपथ पत्र पर हजारों की संख्या में छात्र नशा ना करने के अलावा नशे को हरियाणा से जड से खत्म करने की शपथ लेंगे।

पोप सिगंर बांधेंगे समा
इनसो स्थापना दिवस के इस 17वें स्थापना दिवस को लेकर पंजाब हरियाणा के पोप सिंगर गगन खोखरी, गोल्डी गिल, आरनेत, सुमित गोस्वामी अपनी गायकी से मनोरंजन करवाऐंगे और उपस्थित छात्रों को नशे के खिलाफ जागरूकता भरा संदेश भी देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button