हरियाणा

नरेंद्र मोदी ने अखंड भारत की परिकल्पना को किया साकार – अकबर खान राणा

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के प्रयासों से आज के दिन अखंड भारत की परिकल्पना साकार हुई है। यह बात हरियाणा हज कमेटी के सदस्य अकबर खान राणा ने पत्रकारों से बातचीत में धारा 370 हटने की खुशी जाहिर करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज का दिन इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा और आज के बाद जम्मू-काश्मीर में एक विधान और एक संविधान लागू होगा। जम्मू-काश्मीर में तरक्की व रोजगार की नई राह खुलेगी।

भाजपा का एक संकल्प था कि जम्मू एण्ड काश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा और इसकी तरफ कोई आंख उठाकर नहीं दे सकता। कई राजनीतिक दलों ने इस प्रदेश को तरक्की की ओर ले जाने की बजाए रसातल की तरफ धकेल दिया और उसका दुष्परिणाम यह रहा कि वहां के लोग खासकर युवा सरकार की मदद व पर्यटन के भरोसे पर ही रह गए लेकिन सरकार की इस निर्णय के बाद जम्मू एण्ड काश्मीर में एक नई सुबह का आगाज हुआ है। इस धारा के हटने के उपरांत वहां पर अलग ध्वज नहीं होगा। किसी भी राज्य का नागरिक जम्मू-कश्मीर में अपनी जमीन खरीद घर व प्रतिष्ठान बना सकेगा।

Punjab-Haryana water dispute: पंजाब-हरियाणा पानी विवाद में नया मोड़! क्या हरियाणा को मिलेगा पानी या पंजाब दिखाएगा और सख्ती
Punjab-Haryana water dispute: पंजाब-हरियाणा पानी विवाद में नया मोड़! क्या हरियाणा को मिलेगा पानी या पंजाब दिखाएगा और सख्ती

देश के किसी भी नागरिक को जम्मू-कश्मीर में सरकारी नौकरी करने का अधिकार मिल गया। पाकिस्तानी घुसपैठ पर रोक लगेगी। जम्मू-कश्मीर अब संवैधानिक रूप से पूरी तरह भारत का अभिन्न अंग होगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार निरंतर ऐतिहासिक फैसले ले रही है। जहां पहले सोमवार के दिन चंद्रयान-2 का प्रक्षेपण किया गया, वहीं दूसरे सोमवार मुस्लिम महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर तीन तलाक पर रोक लगा दी और आज सोमवार को धारा 370 और 35ए हटाई।

Jind: भाभी की हत्या करने वाला देवर गिरफ्तार, इस वजह से दिया था वारदात को अंजाम
Haryana: घरेलू विवाद ने लिया खून का रूप, हुकुम चंद का कबूलनामा- ‘मैं गुस्से में था’

Back to top button