बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों ने सफीदों-गोहाना मार्ग किया जाम
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – बिजली समस्या को लेकर उपमंडल हाट के ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। सोमवार दोपहर को काफी तादाद में ग्रामीण गांव हाट के पावर हाउस पहुंचे और टै्रक्टर-ट्राली अड़ाकर सफीदों-गोहाना मार्ग को जाम कर दिया। जाम के कारण वाहन चालकों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और सडक़ पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ग्रामीणों का आरोप था कि उन्हे सैड्यूल के मुताबिक बिजली नहीं मिल रही है और जब बिजली आती है तो उस वक्त बिजली कर्मचारियों को बिजली ठीक करने के लिए परमिट जारी कर दिए जाते है।
इस व्यवस्था के कारण ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है। गर्मी के कारण और बिजली के बिना उनका खासकर बच्चों का पल-पल काटना मुश्किल हो रहा है। बिजली नहीं होने के कारण उनके घरेलू व कृषि कार्य बुरी तरह से प्रभवित हो रहे हैं। खेतों में धान की फसलें पानी के बिना सुख रही है। बिजली विभाग के गैर जिम्मेदाराना रवैये कारण वे काफी परेशान है और परेशानी के चलते उन्हे यह कदम उठाना पड़ रहा है। जाम की सूचना पाकर सफीदों पुलिस मौके पर पहुंची।
एएसआई सुल्तान सिंह ने ग्रामीणों को समझाया-बुझाया और फोन पर बिजली विभाग के अधिकारियों से ग्रामीणों की बात करवाई। बिजली विभाग के अधिकारियों ने ग्र्रामीणों को सहीं रूप से बिजली सप्लाई देने का आश्वासन दिया। आश्वासन प्राप्त होने के उपरांत ग्रामीणों ने जाम खोलकर मार्ग को बहाल कर दिया।