हरियाणा

Haryana Cabinet Expansion: Nayab Saini सरकार में परिवार बढ़ा, जानें कौन प्रधानमंत्री के कैबिनेट में जगह पाए

Haryana की Nayab Singh Saini सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो गया है. आठ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. सबकी निगाहें पूर्व गृह मंत्री Anil Vij पर थीं, जो समारोह से दूर नजर आये. शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो चुका है. आज आठ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इनमें से एक को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है, जबकि बाकी सात को स्वतंत्र प्रभार दिया गया है.

ये है Saini की नई टीम

सोहना विधायक संजय सिंह, विधायक विशंभर वाल्मिकी, सुभाष सुधा, अभय यादव, असीम गोयल, महिपाल ढांडा, बड़खल विधायक सीमा त्रिखा, डॉ. कमल गुप्ता ने मंत्री पद की शपथ ली है।

वह पहले ही कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ले चुके हैं.

1: कंवरपाल गुर्जर
2: मूलचंद शर्मा
3: रणजीत सिंह
4: जेपी दलाल
5: डॉ बनवारी लाल

Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म
Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म

सूत्रों का दावा है कि Saini सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार पहले लोकसभा चुनाव के बाद होना था, लेकिन बाद में तय हुआ कि BJP को मंत्रिमंडल में जातीय और क्षेत्रीय संतुलन बिठाने के बाद ही लोकसभा चुनाव में उतरना चाहिए. फिलहाल कैबिनेट में CM OBC , दो जाट, SC, गुर्जर और ब्राह्मण समुदाय से एक-एक मंत्री हैं.

पंजाबी, राजपूत, वैश्य और यादव समुदाय से कोई मंत्री नहीं था. इसलिए BJP आलाकमान ने चुनाव से पहले ही कैबिनेट विस्तार को हरी झंडी दे दी. शनिवार को भी कैबिनेट विस्तार की तैयारियां की गईं. मंत्रियों के लिए पांच गाड़ियां राजभवन के बाहर पहुंच गई थीं, लेकिन कुछ देर बाद कार्यक्रम में आनन-फानन में बदलाव कर दिया गया.

Vij ने नाराजगी से इनकार किया है

दो दिन पहले अंबाला छावनी के उपमंडल कार्यालय में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के अनावरण के दौरान विधायक Anil Vij ने अपनी चुप्पी तोड़ी थी. उन्होंने कहा था कि वह किसी से नाराज नहीं हैं. उन्हें मंत्रिमंडल विस्तार की कोई जानकारी नहीं थी और किसी ने उनसे संपर्क भी नहीं किया था.

Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी
Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी

उन्होंने यह भी कहा कि शपथ लेने के बाद से किसी ने उनसे बात नहीं की है. उन्होंने कहा था कि वे जो भी कर रहे हैं, अच्छा कर रहे हैं. वे अच्छी सरकार चलाएंगे और Nayab Saini जिन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया है, वह हमारे छोटे भाई हैं, हमें उम्मीद है कि वह बहुत अच्छा काम करेंगे.

Back to top button