हरियाणा

बेटियों को शिक्षित व आत्मनिर्भर बनाना ही सुषमा स्वराज को सच्ची श्रद्धांजली – जसबीर देशवाल

सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा की शीर्ष नेता दिवंगत सुषमा स्वराज की स्मृति में बुधवार को विधायक जसबीर देशवाल के कार्यालय में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। सभा में भारी संख्या में लोग पहुंचे। लोगो ने एक मिनट का मौन रख अपनी प्रिय नेता को भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की। विधायक जसबीर देशवाल ने सुषमा स्वराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होने कहा कि भाजपा और भारतीय राजनीति के लिए यह अपूर्णीय क्षति है।

देश के हर नागरिक के दिलों में वो सदा जीवित रहेंगी। उन्होने कहा कि सुषमा स्वराज महिलाओं के लिए सदा आदर्श रहेंगी। बेटियों को शिक्षित कर उन्हे आत्मनिर्भर बनाना ही सही मायने में उनको सच्ची श्रद्धांजली होगी। उन्होने कहा कि सुषमा स्वराज ने अपनी जिंदगी जनसेवा और गरीबो का जीवन बेहतर बनाने के लिए समर्पित कर दी। वे मेरी ही नहीं बल्कि करोड़ों लोगो की प्रेरणा स्रोत थी। ज्ञात हो कि सोमवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए विधायक जसबीर देशवाल के कार्यालय में आज अभिनंदन समारोह का कार्यक्रम था लेकिन हरियाणा की बेटी सुषमा स्वराज के निधन के बाद यह कार्यक्रम निरस्त हो गया।

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

इस मौके पर पूर्व चेयरमैन रणबीर देशवाल, पिल्लूखेड़ा सरपंच ऐसोसिएशन प्रधान बलबीर सिंह, सरपंच रााजेश, सुंदर, ओमप्रकाश अनिल, नरपाल राणा, सतबीर रिटौली, राममेहर, सुभाष, कृष्णा देशवाल, जयपाल राणा, संतराम नंबरदार, दलीप सिंह, महावीर मांडी, सुभाष देशवाल, रामकुमार, राम सिंह, बलवान रेडू, जगबीर सिंह, धर्मवीर देशवाल, रामनिवास शर्मा, पाला राठी, मंजीत सिंह, नफे पटवारी, राजेश, तेलूराम देशवाल इत्यादि लोग मौजूद थे।

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

Back to top button