हरियाणा

बहन सुषमा स्वराज का जाना मेरी निजी क्षति – एडवोकेट विजयपाल

सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – पूर्व विदेश मन्त्री सुषमा स्वराज के निधन पर पूरा देश स्तब्ध है हर तरफ गम का माहौल है । सफीदों से बीजेपी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट विजयपाल से जब उनके बारे मे बात की गई तो, रुंधे हुऐ गले से उनको याद करते हुऐ विजयपाल ने कहा कि आज देश ने एक परिश्रमशील, सहज, सुलझी हुई, प्रखर वक्ता, आस्थावान, विश्वसनीय नेता को खो दिया । देश के लिऐ भारी क्षति का समय है ।

विजयपाल ने भावुक होकर कहा कि बहन सुषमा स्वराज का जाना मेरे लिऐ निजी क्षति है, मेरे राजनेतिक सामाजिक जीवन मे उनके व्यक्तित्व का बड़ा प्रभाव है । गहरी राजनीतिक भीड़ मे भी वे अपनी चादर क़ो पाक-साफ लेकर गयी है, ये उदाहरण आने वाले समय तक रहेगा । उनका जीवन-संघर्ष और परिश्रम का अनूठा उदाहरण है । अंतिम क्षणौ मे देश के बारे मे सोचती रही उनके जाने से 4 घंटे पहले का ट्वीट इसका उदाहरण है ।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

उनके साथ बिताए हुऐ क्षणौ क़ो याद करते हुऐ विजयपाल ने कहा कि मेँ सौभाग्यशाली रहा कि 40 साल के राजनेतिक सामाजिक जीवन मे मुझे उनका सानिध्य मिला । सदेव एक मार्गदर्शक और बड़ी बहन के तौर पर मुझे व्यक्तिगत तौर पर राजनेतिक प्रतिबध्ताओ से उपर उठकर अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के लिऐ काम करने के लिऐ प्रेरित किया ।

विजयपाल ने अंत मे कहा कि उनके जाने से जो रिक्तता हुई है, उसे भरने मे वक़्त लगेगा । आज उनकी अंतिम यात्रा मे शामिल होकर अंतिम नमन करूंगा ।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button