हरियाणा
नहर में डूबने से व्यक्ति की मौत
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – बुधवार को गांव कारखाना निवासी एक व्यक्ति की नहर में डूबने से मौत हो गई। शव को सफीदों सामान्य अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उसका पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक इन्द्र (50) अपने खेत में पानी लगाने गया था। जब वह रजवाहा नंबर 3 में पानी की मोरी खोलने के लिए नहर में उतरा तो पानी के बहाव के कारण वह नहर में डुब गया और उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।