हरियाणा

आम आदमी पार्टी सभी जिलों में फूकेंगी मुख्यमंत्री खट्टर का पुतला

सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने चंडीगढ़ से जारी एक बयान में कहा कि आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री खट्टर को शहीद मंगल पांडये पर दिए गलत बयान पर माफ़ी मांगने के लिए 24 घंटे दिए थे। लेकिन मुख्यमंत्री ने तो अपनी गलती सुधारी और न ही माफ़ी मांगी । उन्होंने एक शहीद का अपमान किया है। आज उन्ही क्रांतिकारी वीरों की शहादत की वजह से भारत आजाद हुआ था। भाजपा ने हमेशा से ही शहीदों का अपमान किया है। लेकिन आम आदमी पार्टी ये कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी।

Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म
Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म

खट्टर सरकार कभी महिलाओं का अपमान कर रहे है तो कभी शहीदों का। ऐसा लग रहा है जैसे सत्ता के नशे में चूर भाजपा सरकार ये भूल गई है कि वो जनता के चुने हुए प्रतिनिधि है। आम आदमी पार्टी कल पुरे हरियाणा के सभी जिलों में खट्टर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी व मुख्यमंत्री खट्टर का पुतला फूंकेगी।

Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी
Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी

Back to top button