हरियाणा
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने दी किसानों को कर्ज़ भरने पर बड़ी छूट
सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – भारतीय स्टेट बैंक सफीदों द्वारा गांव मलार में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन की अध्यक्षता बैंक के मुख्य प्रबंधक रामफल द्वारा की गई। किसान सम्मेलन के दौरान किसानों को बैंक से लेन-देन से संबंधित जानकारियां दी गई और फसल बीमा योजना के बारे में बताया गया। सम्मेलन में बैंक द्वारा कर्ज माफी की टीम की जानकारी भी दी गई। प्रबंधक ने बताया कि इस समय वन टाइम सटेटमेंट स्कीम के तहत किसानों को 30 से 50% तक कर्ज माफी दी जा रही है। ऐसे में बैंक से जुड़े किसान ज्यादा से ज्यादा इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।