राष्‍ट्रीय

कांग्रेस नेता ने राम मंदिर मुद्दे के बाद अब मोदी जी पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर उठाए सवाल

कहते हैं ना कुछ अच्छा होने जा रहा होता है तो कई मुश्किलें सामने दिवार बन कर खड़ी हो जाती हैं और ऐसे में मोदी सरकार अपने आप को तैयार कर चुकी है कि कैसे सारी बातों से निपटना हैं यह भी जानती हैं। दरअसल जोड़ो न्याय यात्रा से पहले मिलिंद देवड़ा के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस के कई नेता इसे पार्टी से गद्दारी तो कोई इसे भाजपा की योजना बता रहा है। और यहाँ तो कांग्रेस के एक नेता ने मिलिंद के जाने और भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर अपनी ही पार्टी पर सवाल उठा दिए हैं।

यहाँ तो कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समय सही नहीं है। उन्होंने साथ ही कहा कि पार्टी के जो नेता राम मंदिर के ‘मुहूर्त’ पर सवाल उठा रहे थे और विश्लेषण कर रहे थे, उन्हें कम से कम यह तो पता होना चाहिए था कि ‘शास्त्रों’ के अनुसार ‘पंचक’ लग गया है जो 18 जनवरी तक चलेगा। ‘पंचक’ के इन पांच दिनों के दौरान कोई भी अच्छा काम शुरू नहीं किया जाता है।

ऐसे में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के न्योते को स्वीकार न करने पर भी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पार्टी को घेरा था। कांग्रेस नेता ने इस फैसले को आत्मघाती बताया था और इसलिए वह भगवान से प्रार्थना करते है कि वह इस यात्रा और राहुल गांधी को अपना आशीर्वाद दें।

Back to top button