कांग्रेस विधायक धर्मसिंह छौक्कर विधानसभा व लोकसभा में फर्क नहीं बता पाए, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सत्य खबर, चंडीगढ़।
कांग्रेस के समालखा से विधायक धर्मसिंह छौक्कर का एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें विधायक छौक्कर लोकसभा व विधानसभा में फर्क नहीं समझ पा रहे हैं। यही नहीं वीडियो को देखने पर पता चलता है कि कांग्रेस विधायक को अपने कार्यकाल ही नहीं पता की कितना बचा है।
बता दें कि समालखा कांग्रेस विधायक शनिवार को सनौली ब्लाक के गांव गढ़ी बेसिक व राणा माजरा आदि के दौरे पर थे। यहां पर उनकी एक वीडियो कुछ मीडिया कर्मियों द्वारा बनाया गया था। जिसमें वह भाजपा सरकार पर निशाना साधने के साथ-साथ कह रहे हैं कि विधानसभा चुनाव के 7-8 महीने 7 महीने बाकि हैं,विधानसभा के 3 महीने बाकि हैं। वह यही नहीं समझ पाए कि लोकसभा व विधानसभा में कोई अंतर होता है। एक विधायक को यह सामान्य ज्ञान नहीं हो पाना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इस पर जमकर चटकारें ले रहे हैं कि एक विधायक को अपने ही कार्यकाल के समाप्त होने का ज्ञान नहीं है। हैरानी की बात है कि विधानसभा चुनाव का दो बार जिक्र करने वाले विधायक धर्मसिंह छौक्कर को लोकसभा का नाम ही याद नहीं आया करीब 2 मिनट के इस वीडियो में कहीं भी अपनी इस गलती को विधायक कांग्रेस सुधारने का प्रयास नहीं कर रहे हैं। हालांकि उनके समर्थक सोशल मीडिया पर उनका इस वीडियो को लेकर बचाव करते नजर आ रहे हैं जबकि अन्य उनकी खूब खिंचाई कर रहे हैं। कुछ का कहना है कि जब सरपंच के चुनाव लडऩे के लिए पढ़ाई आवश्यक कर दी गई है तो विधायक व सांसद के चुनाव लडऩे के लिए भी कम से कम स्नातक तक की शिक्षा निर्धारित की जाए। यहां बता दें कि इससे पूर्व प्रदेश के ही शिक्षामंत्री कंवर पाल गुर्जर का वीडियो भी खूब सुर्खियों में रह चुका है। जिसमें वह अपने विभाग के आंकड़े बताने में विचलित हो रहे थे।