हरियाणा

ललकार रैली को सफल बनाने के लिए कर्मचारियों ने तेज किया जन-संपर्क अभियान

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- सर्व कर्मचारी संघ सम्बन्धित यूनियन व सर्व कर्मचारी संघ ब्लॉक नरवाना कमेटी द्वारा रविवार, 29 अप्रैल को होने वाली ललकार रैली के लिए अपना जन-संपर्क अभियान तेज कर दिया है। अभियान के तहत कर्मचारियों ने पब्लिक हैल्थ, सिंचाई विभाग, नगर परिषद सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों को अधिक से अधिक संख्या में रैली में पहुंचने का आह्वान किया। सकसं के खंड प्रधान इंद्र सिंह श्योकंद ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने कर्मचारी वर्ग को शोषित किया है, जिसके कारण कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि जब तक कच्चे कर्मचारियों को पक्का नहीं किया जाता, समान काम समान वेतन, सिंचाई विभाग में लगे कैनाल गार्डों को थ्री क्लास का दर्जा, टर्मपवाईन्टमैंट कर्मचारियों को कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया जाता, तब तक सरकार के खिलाफ कर्मचारी वर्ग आवाज उठाता रहेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व पहली कलम से कर्मचारियों को स्थाई रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन सत्ता में आते ही अपने वायदे से मुकर गई। इस अवसर पर इंद्र सिंह, मा. बलबीर, प्रदीप शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, दीपक, ईश्वर सच्चाखेड़ा, संदीप बतरा, सेवा सिंह, विनोद मलिक सहित अनेक कर्मचारी नेता मौजूद रहें।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button