सत्य खबर, करनाल ।
करनाल के असंध में अरडाना अड्डे के पास पराली से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में तीनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो युवक जींद के रहने वाले है। जबकि तीसरे युवक की पहचान अभी पुलिस नहीं कर पाई है। एक युवक को रात को मौके पर स्कार्पियों गाड़ी में पहुंचे परिजन अपने लेकर चले गए थे।
उन्हें शक था कि युवक की अभी सांसे चल रही है और उसका जींद अस्पताल में इलाज करवा सकें। बाद में असंध थाना पुलिस ने अन्य दो युवको के शव को रात को ही कब्जे में ले लिया था। इनमें से एक पहचान नहीं हो पाई है। दूसरे की अबतक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने आज दो युवकों के शवों का पोस्टमॉर्टम करा शव परिजनों के हवाले कर दिया। तीसरे युवक की शिनाख्त में पुलिस जुटी हुई है।
असंध थाना के सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि अबतक दो मृतकों की पहचान हुई है। दोनों की जींद जिले के रहने वाले है। एक का नाम रामशरण (30) है जो रतौली गांव का रहने वाला है। रामशरण 2017 में होमगार्ड में भर्ती हुआ था। जो मौजूद समय में गांव पिल्लुखेड़ा में तैनात था।
परिजनों ने बताया कि रामशरण की कुछ साल पहले ही शादी हुई थी। शादी के बाद उसको लड़की हुई थी। जिसकी उम्र डेढ़ से 2 साल है। बचपन में ही बच्ची के सिर से पिता का साया उठा गया। रामशरण की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया।
सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि दूसरे युवक की पहचना अलेवा गांव निवासी सुनील(27) के रूप में हुई है। जो खेतीबाड़ी का काम करता था। जांच अधिकारी ने बताया कि रात को हादसे के बाद सुनील को उसके परिजन ही उसे अपने साथ गाड़ी में ले गए थे।
उन्हें लग रहा था कि सुनील की सांस चल रही है और वे अस्पताल में इलाज करवाकर अपनी संतुष्टि करना चाहते थे। अस्पताल में डॉक्टर ने सुनील को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस को अस्पताल से रूक्का आया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर असंध के मोर्चरी हाउस में भिजवा दिया था।
रात को मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी दिलबाग ने बताया रात करीब 11 बजे तीन युवक बाइक पर सवार होकर असंध से जींद की तरफ जा रहे थे। जब वह गांव अरडाना के बस अड्डे पर पहुंचे तो सामने से तेज रफ्तार में पराली से भरे ट्रैक्टर ट्राली चालक ने उन्हें कुचल दिया। जिसमें तीनों युवको की मौत हो गई। वहीं जलमाना चौकी के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक को पुलिस ने पकड़ लिया।