वायरलहरियाणा

गुरूग्राम में युवक को सड़क पर स्टंटबाजी करना भारी पड़ा, पुलिस ने FIR दर्ज कर दबौचा।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम के सोहना रोड़ पर बादशाहपुर क्षेत्र में काली थार और काली स्कॉर्पियो से बीच सड़क पर स्टंट करने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर थार चालक को गिरफ्तार किया है।

Pahalgam Terror Attack: नायब सिंह सैनी का बयान – आतंकियों को मिले ऐसी सज़ा कि कांप उठे अगली साजिश
Pahalgam Terror Attack: नायब सिंह सैनी का बयान – आतंकियों को मिले ऐसी सज़ा कि कांप उठे अगली साजिश

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बादशाहपुर के चिनार ढाबा के नजदीक की सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हुई। जिसमें एक थार और एक स्कॉर्पियो चालक सड़क के बीच गोल गोल घूमा कर स्टंट करके अपनी तथा दूसरों की जान को जोखिम में डाल रहे है। पुलिस के संज्ञान में आते ही बादशाहपुर थाने में मामला दर्ज कर तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान बादशाहपुर के ही रहने वाले हरीश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने थार गाड़ी को भी आरोपी के कब्जे से बरामद कर लिया है। गुरुग्राम पुलिस ने सभी को सख्त हिदायत दी है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें अन्यथा सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Jammu Kashmir Terror Attack: भूसली गांव के बेटे की शहादत पर रो पड़ा हर दिल, बोले ग्रामीण – अब हो बदला
Jammu Kashmir Terror Attack: भूसली गांव के बेटे की शहादत पर रो पड़ा हर दिल, बोले ग्रामीण – अब हो बदला

Back to top button