ताजा समाचार

Haryana : जीएसटी की आड़ में हरियाणा को लूट रही है भाजपा सरकार : दीपेंद्र हुड्डा

सत्य खबर, चंडीगढ़ ।   

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज इसराना विधानसभा क्षेत्र में हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत निहाल गार्डन से पदयात्रा शुरू की और मेन बाजार होते हुए गुरुद्वारा के साथ अमर अनाज मंडी तक पैदल चले। इसराना में बरसात के बावजूद पदयात्रा आगे बढ़ती रही और नये-नये जत्थे जुड़ते रहे। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि उन्होंने करीब एक महीने पहले हरियाणा मांगे हिसाब अभियान शुरू किया था जो आज 29वें हलके में पहुंचा है और जन आंदोलन का रूप ले चुका है। हकीकत ये है कि उन्हें आशा से कहीं अधिक जन समर्थन मिल रहा है। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन तो निश्चित है। कांग्रेस का तीन चौथाई बहुमत भी आ सकता है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार के बावजूद 10 साल में बीजेपी ने हरियाणा का भ_ा बैठा दिया। केंद्र की बीजेपी सरकार जीएसटी की आड़ में हरियाणा को लूट रही है और हरियाणा से जीएसटी में 7 रुपये लेकर 1 रुपया ही वापस दे रही है। जो देश के सभी राज्यों में सबसे कम है। प्रति व्यक्ति के हिसाब से देखें तो 29 प्रदेशों में सबसे कम यानी 6938 रुपया हरियाणा को मिल रहा है। जबकिए अरुणाचल में 140000 और गोवा जो हरियाणा के एक जिले जितना हैए को 40000 रुपया दिया जा रहा है। हरियाणा में इतनी कमजोर सरकार है कि प्रदेश के साथ हो रहे अन्याय की कोई सुनवाई दिल्ली में भी नहीं हो रही है। दीपेन्द्र हुड्डा ने यात्रा के बीच में ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा के गाँव में स्थित उनके घर जाकर माता-पिता से मिलकर उन्हें बधाई दी। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा की घोषणाएं छलावा है, 10 साल कोई काम किया नहीं किया होता तो काम के नाम पर वोट मांगते। इसराना की बात करते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने 10 साल में इसराना में विकास का कोई काम नहीं किया। न कोई कॉलेज बनाए न अस्पताल न खेल स्टेडियम बनवाया। यही हाल पूरे प्रदेश का है। जनता के आक्रोश को भांपकर ही भाजपा ने चुनाव के ठीक पहले गठबंधन तोड़ा और मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक बदल दिया पर इसका भी उसे कोई लाभ मिलने वाला नहीं है।

Punjab News: पठानकोट में धमाकों के बाद पाकिस्तान की ओर से नई साजिश की शुरुआत
Punjab News: पठानकोट में धमाकों के बाद पाकिस्तान की ओर से नई साजिश की शुरुआत


इस अवसर पर सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, विधायक धर्म सिंह छौक्कर, विधायक बलबीर सिंह वाल्मीकि, विधायक इंदुराज नरवाल, वीरेन्द्र बुल्ले शाह, सचिन कुंडू, खुशी राम जागलान, नवीन जागलान, प्रेम भण्डारी आदि मौजूद रहे। वहीं विधायक धर्मङ्क्षसह छौक्कर व बलबीर वाल्मीकि ने सांसद दीपेंद्र हुड्डा को चांदी की गद स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की।

Punjab-Haryana water dispute: पंजाब-हरियाणा पानी विवाद में नया मोड़! क्या हरियाणा को मिलेगा पानी या पंजाब दिखाएगा और सख्ती
Punjab-Haryana water dispute: पंजाब-हरियाणा पानी विवाद में नया मोड़! क्या हरियाणा को मिलेगा पानी या पंजाब दिखाएगा और सख्ती

Back to top button