हरियाणा

विशाल तिरंगा यात्रा में विजय जैन ने दिखाई ताक़त

सत्य खबर, पानीपत

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर पानीपत ग्रामीण के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी विजय जैन ने अपने कार्यालय से विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जिसमे हज़ारों लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

कार्यकर्ताओं ने जहां हज़ारों की संख्या में मोटरसाइकिलों पर तिरंगा लेकर यात्रा में देशभक्ति का प्रदर्शन किया वहीं देशभक्ति गीतों पर आधारित झांकियों ने भी लोगों का ध्यान खींचा।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

ज़िले की सबसे बड़ी तिरंगा यात्रा-

विजय जैन द्वारा निकाली गई इस यात्रा ने दूरी के हिसाब से लगभग 21 किलोमीटर का फ़ासला तय किया। यह यात्रा 13-17 सेक्टर हुड्डा से आरंभ होकर काबड़ी रोड, कच्चा फाटक,हरिनगर,सेक्टर-6, बरसत रोड, बिचपड़ी चौक,खन्ना चौक, भावना चौक, भोला चौक,हरिसिंह चौक होते हुए नूरवाला अड्डे और फिर विजय जैन के कार्यालय 13-17 सेक्टर पर समाप्त हुई।

जानकारों की मानें तो दूरी ,संख्या बल और समय के आधार पर यह ज़िले की सबसे बड़ी तिरंगा यात्रा है जिसमे हज़ारों लोगों ने हिस्सा लिया और यह यात्रा लगभग 5 घंटे चली।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

इस बीच विजय जैन ने हल्कवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दी और अपने कार्यालय पर ध्वजारोहण भी किया और जनता को संबोधित करते हुए कहा कि – आज हम खुली हवा में सांस भी ले रहे हैं तो इसमें सबसे बड़ा योगदान हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का रहा है, उन महान विभूतियों के बिना यह आज़ादी संभव नहीं थी , भारत का प्रत्येक नागरिक भारत के महान सेनानियों के निभाये गये कर्तव्यों का ऋणी रहेगा।

कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए विजय जैन ने कहा कि – यह जोश और जुनून बरकरार रखना, आज की यात्रा से परिवर्तन का बिगुल बज चुका है और यही जोश पानीपत ग्रामीण में परिवर्तन का आधार बनेगा।

Back to top button