हरियाणा
कश्यप उत्थान सभा की बैठक संपन्न
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – कश्यप उत्थान सभा सफीदों की एक बैठक कश्यप धर्मशाला में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता हल्का उपप्रधान सुभाष कश्यप ने की। बैठक में राजनीति में समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मंथन किया गया। अपने संबोधन में सुभाष कश्यप ने कहा कि इस समाज का हलका सफीदों में बहुत बड़ा वोट बैंक है और यह समाज राजनीतिक तौर पर पिछड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस समाज को आगे बढ़ाने के लिए समाज के लोगों को राजनीति में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने की आवश्यकता है।
इस मौके पर मुख्य रूप से फूल कुमार अंटा, सुभाष कश्यप, मा. धर्मपाल रोझला, कृष्ण भगत जयपुर, राकेश सिंहपुरा, जसविंद्र सिंहपुरा, कुलदीप कारखाना, राजेंद्र कारखाना, जगदीश रत्ताखेड़ा, शमशेर सिंह कारखाना, नन्नू कश्यप, रामकरण सफीदों व दिलबाग कारखाना सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।