हरियाणा

Haryana : विकास में भेदभाव व झूठी घोषणाएं करने वाली भाजपा को सबक सिखाए जनता : दुष्यंत चौटाला

सत्य खबर, पानीपत । 

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत गांव कुराड़ में पधारे। यहां पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका जहां फूल मालाओं से स्वागत किया वहीं मान-सम्मान की प्रतीक पगड़ी पहनाकर सम्मानित भी किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जनता की सुध आम लोगों के बीच रहने वाला ही कोई ले सकता है। उन्होंने कहा कि विकास में क्षेत्रवाद और भेदभाव करने वाले पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और झूठी घोषणाएं करने वाली भाजपा सरकार को जनता जरूर सबक सिखाए। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी की प्रदेश में सरकार बनने पर जैसे चौधरी देवीलाल ने ट्रैक्टर को टैक्स फ्री किया, वैसे ही जेजेपी दोपहिया वाहनों को टैक्स मुक्त करके आम लोगों को बड़ी राहत देगी।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

वहीं जनसभा के बाद गांव में ही अंकित लठवाल के घर चाय पर गए। यहां पर अंकित के परिजनों व पड़ोसियों ने पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का स्वागत किया। इस अवसर पर जेजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र कादियान, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश काला, जिला प्रधान रामनिवास पटवारी, पूर्व प्रधान सुरेंद्र धोला, बीजेंद्र फ ौर, बीजेंद्र करहंस, गीता पलड़ी, शहरी प्रधान सोहन लाल बठला, बलकार निम्बरी, कुलदीप लठवाल, अमित लठवाल, रणबीर, रमेश,शीशपाल व जितेंद्र आदि उपस्तिथ रहे।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button