हरियाणा

Haryana : जनता विकास पर विश्वास करती है ना कि सांप्रदायिकता पर – विजय जैन

सत्य खबर,पानीपत ।
कॉंग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पानीपत के उद्योगपति विजय जैन ने पानीपत ग्रामीण की हाली कॉलोनी और निंबरी में जनसभा को संबोधित किया , इस मौक़े पर विजय जैन का स्वागत स्थानीय लोगों द्वारा ढोल नगाड़ों और आतिशबाज़ी से किया गया। विजय जैन ने इन जनसभाओं में भाजपा की सांप्रदायिक नीतियों पर जमकर प्रहार किया, साथ ही मध्यम और निम्न वर्गीय परिवारों के आर्थिक हितों पर भी बात की।

हाली कॉलोनी और निंबरी के स्थानीय लोगों में विजय जैन को लेकर ख़ासा उत्साह देखने को मिला, इस बीच विजय जैन ने आगामी विधानसभा चुनावों में विकास के मुद्दे पर वोट डालने की अपील जनता से की। विजय जैन ने बताया कि जनता भाजपा के सांप्रदायिक मुद्दों को समझ चुकी है।
हाली कॉलोनी वासी उस्मान ने बताया कि जनता के साथ विजय जैन का जुड़ाव भावनात्मक और पक्का है, कांग्रेस पार्टी को निश्चित ही इसका लाभ पानीपत ग्रामीण में मिलेगा।

Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म
Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म

इस कार्यक्रमों में आसिफ़ प्रधान, अब्दुल हमीद, मोहम्मद शाहबेज़, मोहम्मद उस्मान, गयूर, अलीमू, रमीज़,क़ादिर,अंकित अग्रवाल, कवरपाल, तरसेम बंसल, नरेश जैन,अजय, सुखबीर, जयकुमार की भी उपस्थिति रही.

Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी
Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी

Back to top button