ताजा समाचार

छतरपुर में पुलिस पर पथराव मामले पर लिस का बड़ा एक्शन, मुख्य आरोपी कांग्रेस उपाध्यक्ष हाजी शहजाद अली के मकान को किया जमींदोज…

सत्य खबर, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :

मध्यप्रदेश के छतरपुर पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए गुरुवार को छियालीस नामजद और डेढ़ सौ अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज की। इसके साथ ही कांग्रेस उपाध्यक्ष हाजी शहजाद अली के मकान पर बुलडोजर चलवाकर उसे जमींदोज किया गया।

IPL 2025: क्या पंत की खराब फॉर्म लखनऊ को प्लेऑफ से बाहर कर देगी या आज आएगा धमाकेदार वापसी का पल
IPL 2025: क्या पंत की खराब फॉर्म लखनऊ को प्लेऑफ से बाहर कर देगी या आज आएगा धमाकेदार वापसी का पल

दरअसल, मोहम्मद पैगंबर साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बुधवार को छतरपुर में लोग ज्ञापन देने पहुंचे थे. लेकिन धीरे-धीरे बातचीत बहस और बहस उग्रता में तब्दील हो गई और लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान TI समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं, टीआई की हालत गंभीर होने के चलते उनका ICU में इलाज चल रहा है।

वहीं, मामला संज्ञान में आने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने X हैंडल पर पोस्ट कर कड़ी चेतावनी दी और कहा की मध्यप्रदेश ‘शांति का प्रदेश’ है, कोई भी सुनियोजित तरीके से कानून को हाथ में ले यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। CM ने लिखा – ” “आज छतरपुर जिले में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना मिलने पर तुरंत उच्च अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और जवानों के समुचित इलाज के निर्देश दिए। उन्होंने आगे लिखा – मध्यप्रदेश ‘शांति का प्रदेश’ है, कोई भी सुनियोजित तरीके से कानून को हाथ में ले यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैनें पुलिस के उच्च अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दोषियों की जल्द पहचान कर कठोर कार्यवाही की जाए जिससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। प्रदेश में शांति और सौहार्द बना रहे यही हमारी प्राथमिकता है।”

PM Internship Scheme: आज खत्म हो रहा है मौका देश की टॉप कंपनियों में काम का सुनहरा ऑफर सिर्फ 10वीं पास को मिलेगा चांस
PM Internship Scheme: आज खत्म हो रहा है मौका देश की टॉप कंपनियों में काम का सुनहरा ऑफर सिर्फ 10वीं पास को मिलेगा चांस

सीएम यादव के निर्देश के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए छतरपुर शहर के मस्तान साहब कॉलोनी में हाजी शहजाद अली के मकान को बुलडोजर की मदद से गिराया गया. इस दौरान भारी पुलिस फोर्स और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही.

Back to top button