हरियाणा

हरियाणा में जन जन की है यही पुकार बने कांग्रेस पार्टी की सरकार : निशा सिंह

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं भावी प्रत्याशी विधान सभा क्षेत्र पटौदी ने मीडिया से रूबरू होकर कहा कि पटौदी के लोगों को भाजपा ने इतना आजिज़ किया है कि हर वर्ग के लोग प्रदेश व देश की सत्ता से भाजपा को उखाड़ फेंकना चाहते हैं। उन्होंने कहा आज हर वर्ग भाजपा की जन विरोधी नीतियों और नफरत फैलाने वाले कृत्यों को समझ चुका है। निशा सिंह ने बताया कि पटौदी को जिला बना दिया जाना चाहिए । यह समय और क्षेत्रवासियों की मांग है। विधान सभा क्षेत्र में जन संपर्क करते हुए निशा सिंह ने ऊंचा माजरा, नया गांव मुमताजपुर, भौड़ा, पंचगांव, विलासपुर, खुर्रमपुर, खेड़ा, डूमा, मुशेदपुर, राजूपुर, बिरहेडा, सिवाड़ी, जराऊ सुंदरपुर, माजरी, गुगाना, कारोला, फरीदपुर, महचाना,अलीमुद्दीनपुर और पालड़ी आदि गांव में में कांग्रेस पार्टी के संदेश व नीति और विकास कार्यों का जोरदार प्रचार किया। क्षेत्रवासियों के बीच जन सभाएं आयोजित करके उन्होंने अपने संबोधन में लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि दिलाया कि पटौदी वासियों के सहयोग से कांग्रेस की प्रबल जीत होगी और प्रदेश में तथा केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बन कर रहेगी। जन जागरण के लिए निशा सिंह ने प्रचार गाड़ियां अलग अलग जगह भेजी जो ग्रामीणों से भारतीय जनता पार्टी के विरुद्ध शिकायतों एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लिये सुझावों का संकलन कर रही है। हरियाणा मांगे हिसाब के तहत निशा सिंह ने लोगों से सुझाव व शिकायतें आदि लेने के लिए शिकायत एवं सुझाव पेटिका गाड़ी में रखवा दी। संकलित शिकायतों एवं सुझावों को कांग्रेस मुख्यालय भिजवाया जाएगा जहां हर व्यक्ति की बात पर गौर करते हुए नीतियां भी बनाई जाएगी ताकि देश के हर नागरिक की बात शामिल हो। उन्होंने कहा हरियाणा प्रदेश में डबल इंजन कहलाने वाले बातों के पकौड़े तल रहे हैं और जनता को फिर से भरमाने का नाकाम प्रयास कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव से मात्र 6 महीने पहले मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री आदि बदल कर खुद भाजपा सरकार ने ही जनता को सत्ता परिवर्तन के लिए इशारा कर दिया है।

Haryana News: कटाई के मौसम में खेतों की आग ने मचाई हलचल, अब हर जिले में होगी कड़ी निगरानी
Haryana News: कटाई के मौसम में खेतों की आग ने मचाई हलचल, अब हर जिले में होगी कड़ी निगरानी

आज शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, इंसाफ एवं अधिकारों से भाजपा सरकार लोगों को वंचित बनाकर गुलामी में धकेल रही है लेकिन अब जनता जाग चुकी है और भाजपा को सत्ता से बाहर करने का मन बना चुकी है।

Haryana Weather: हरियाणा में मौसम बदलेगा रंग, गर्म हवाओं की जगह लेंगी उत्तरी ठंडी बयारें
Haryana Weather: हरियाणा में मौसम बदलेगा रंग, गर्म हवाओं की जगह लेंगी उत्तरी ठंडी बयारें

Back to top button