ताजा समाचार

पूर्व सीएम कमलनाथ का ‘मोहन सरकार’ पर तंज़, बोले – “सरकार कर्ज़ लो और घी पियो के सिद्धांत पर चल रही”

सत्य ख़बर, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :

मध्यप्रदेश की ‘मोहन सरकार’ जन्माष्टमी के अगले दिन 27 अगस्त को पांच हजार करोड़ का कर्ज लेने जा रही है। इसे लेकर अब पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है.

पूर्व सीएम कमलनाथ ने मोहन सरकार पर हमला करते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, “मध्य प्रदेश की डॉक्टर मोहन यादव सरकार कर्ज़ लो और घी पियो के सिद्धांत पर चल रही है. सरकार एक बार फिर से पाँच हज़ार करोड़ का कर्ज़ लेने जा रही है. प्रदेश पर पहले से ही 3.8 लाख करोड़ का कर्ज़ है. ”

JCECEB 2025: जानिए कैसे और कब करें आवेदन परीक्षा की तारीख और शिफ्ट्स का खुलासा
JCECEB 2025: जानिए कैसे और कब करें आवेदन परीक्षा की तारीख और शिफ्ट्स का खुलासा

उन्होने आगे लिखा – “प्रदेश को कर्ज़ के दलदल में डुबाने वाली भाजपा सरकार के मुंह से आज तक यह नहीं सुना कि अगर प्रदेश के ऊपर कर्ज़ बढ़ रहा है तो सरकार फ़िज़ूल ख़र्च में कमी करने के लिए कोई क़दम उठाने जा रही है। लगातार कर्ज़ लेने के बावजूद न तो प्रदेश में निवेश बढ़ा है, न रोज़गार बढ़ा है, न नौकरी बढ़ी है, न ही गेहूं और धान का समर्थन मूल्य बढ़ाया गया है और न ही लाड़ली बहनों को तीन हज़ार रुपये प्रति महीने दिए जा रहे हैं। जब समाज के किसी वर्ग के कल्याण में यह पैसा ख़र्च नहीं हो रहा तो ज़ाहिर है, यह सारा कर्ज़ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है और सत्ता और संगठन मिलकर पैसे की बंदरबांट कर रहे हैं। ”

मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए कमलनाथ ने लिखा – “अगर मोहन यादव सरकार इसी तरह कर्ज़ लेती रही तो प्रदेश दिवालियेपन की कगार पर पहुँच जाएगा। मैं मुख्यमंत्री से निवेदन करता हूँ कि उन्हें अपनी वित्तीय नीतियों के बारे में फिर से सोचना चाहिए और इस तरह के क़दम उठाने चाहिए जिससे प्रदेश कर्ज़ के दलदल से बाहर आ सके।”

बता दे, सरकार सरकार पांच हजार करोड़ का कर्ज लेगी। यह क़र्ज़ जन्माष्टमी के अगले दिन 27 अगस्त को लिया जायेगा। जिसकी भरपाई सरकार 14-14 साल की अवधि में करेगी। बता दें, यह कर्ज दो बार में ढाई-ढाई हजार करोड़ रुपए के रूप में लिया जाएगा। वित्त विभाग ने नए लोन के लिए ऑक्शन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। विभाग ने कहा है कि ढाई हजार-ढाई हजार करोड़ का यह कर्ज 28 अगस्त 2038 तक 14-14 साल की अवधि के लिए लिया जा रहा है। इसका ब्याज सरकार हर साल जमा करती रहेगी। बता दें, की पिछले 15 महीने में सरकार 17 बार कर्ज ले चुकी है और अब एक बार फिर सरकार कर्ज लेने जा रही है।

Punjab News: मनीष सिसोदिया का बड़ा ऐलान हर घर पहुंचेगी आम आदमी की आवाज सोशल मीडिया से बदलेगा खेल
Punjab News: मनीष सिसोदिया का बड़ा ऐलान हर घर पहुंचेगी आम आदमी की आवाज सोशल मीडिया से बदलेगा खेल

Back to top button