हरियाणा

इनेलो नेता मनदीप कंधेला पार्टी से 20 साल का रिश्ता तोड़ बीजेपी में हुए शामिल

सत्यखबर यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय) – 2 महीने पहले इनेलो पार्टी से अपना 20 साल का रिश्ता तोड़ कर पार्टी को अलविदा कहने वाले इनेलो नेता मनदीप कंधेला ने अब बीजेपी का दामन थाम लिया है, सैकड़ो कार्यकर्तों के साथ भाजपा में हुई शामिल, यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने भाजपा में शामिल हुए सभी लोगो को पटका पहनाकर किया स्वागत, विधायक ने कहाँ की निश्चित रूप से इस क्षेत्र में और यमुना नगर विधानसभा क्षेत्र में इनके ज्वाइन करने के बाद पार्टी मजबूत होगी और पार्टी इनकी पदवक्ता का, इनकी विदवक्ता का, इनके अनुभव का लाभ उठाते हुए निश्चित रूप से आगे बढ़ते हुए समय आने पर इनको उचित दायित्व भी देगी।

सैकड़ो कार्यकर्तों के साथ भाजपा में शामिल हुई नेता मनदीप ने कहाँ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जन नीतियों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है, आज देश में मोदी जी के अगुवाई में निरंतर विकास की ओर देश अग्रसर हो रहा है वहीं प्रदेश में भी मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में एक पारदर्शी सरकार निरंतर प्रदेश के चौमुखी विकास के लिए प्रयत्न कर रही है, आज कहीं ना कहीं इस बात की आवश्यकता है निरंतर विकास की राह पर चलने वाली सरकार का समर्थन दिया जाए और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चला जाए इसलिए अपने निजी महत्वाकांक्षाओं को छोड़कर जनहित के कार्य के लिए कार्य करने के लिए आगे बढ़ कर कार्य करेंगे।

Haryana News: कटाई के मौसम में खेतों की आग ने मचाई हलचल, अब हर जिले में होगी कड़ी निगरानी
Haryana News: कटाई के मौसम में खेतों की आग ने मचाई हलचल, अब हर जिले में होगी कड़ी निगरानी

यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि इनेलो के वरिष्ठ नेता जिन्होंने इनेलो में 20 साल तक सेवा दी अनेक दायित्वों का निर्वहन किया , उन्होंने आज अपने अनेकों कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। निश्चित रूप से इस क्षेत्र में और यमुना नगर विधानसभा क्षेत्र में इनके ज्वाइन करने के बाद पार्टी मजबूत होगी और पार्टी इनकी पदवक्ता का, इनकी विदवक्ता का, इनके अनुभव का लाभ उठाते हुए निश्चित रूप से आगे बढ़ते हुए समय आने पर इनको उचित दायित्व भी देगी।

Haryana Weather: हरियाणा में मौसम बदलेगा रंग, गर्म हवाओं की जगह लेंगी उत्तरी ठंडी बयारें
Haryana Weather: हरियाणा में मौसम बदलेगा रंग, गर्म हवाओं की जगह लेंगी उत्तरी ठंडी बयारें

Back to top button