आरोही मॉडल के छात्र-छात्राएं उतरे सड़कों पर, टीचरों की कमी को लेकर नेशनल हाईवे दिल्ली पटियाला रोड किया जाम
सत्यखबर नरवाना (गुलशन चावला) – टीचर की कमी को चलते हुए जीन्द जिले के घसो गांव के आरोही मॉडल स्कूल के छात्र छात्राओं ने स्कूल को ताला जड़ दिया और परिजनों सहित नेशनल दिल्ली पटियाला हाईवे रोड़ पर जाम लगा कर सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जाम की सुचना मिलते ही खण्ड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार मौके पर पहूचे और आश्वासन देकर जाम खुलवा दिया।
बिना टीचर कैसे होगी पढ़ाई। सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा तो देती है लेकिन जींद जिले के आरोही मॉडल स्कूल में टीचरों की 10 पोस्ट खाली है तो बिन टीचर कैसे पढ़ाई होगी और कैसे बेटियां पढेगी। सरकार का हरियाणा को शिक्षा का हब बनाने की बात करती है जब स्कूल में स्टाफ नही होगा तो शिक्षा कौन देगा।
छात्र मानसी ने कहा कि स्कूल के टीचरों की कमी के चलते मेरा डॉक्टर बनने का उदेश्य अधूरा रह गया मैं मेडिकल लेकर डॉक्टर बनना चाहती थी लेकिन यहां पर कोई भी टीचर ना होने के कारण मजबूरी के चलते मुझे आर्ट साइड लेनी पड़ी जिससे मेरा डॉक्टर बनने का सपना अधूरा रह गया।
छात्रा सावन और काजल ने कहा सरकार नारा देती है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जब टीचर ही नहीं कैसे बेटियां पढेगी इससे अच्छा तो स्कूल को ताला जड़ दो और मजबूरी बस हमने आज रोड जाम करना पड़ा ।
खंड शिक्षा अधिकारी पवन ने बताया कि टीचरों की कमी के चलते बच्चों ने रोड जाम कर दिया था लेकिन उनको आश्वासन दिया है जल्दी टीचरों की कमी पूरी कर दी जाएगी और रोड जाम खुलवा दिया है।