हरियाणा

विजय संकल्प रैली में सफीदों से जाएंगे हजारो कार्यकर्ता – जसबीर देशवाल 

सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – विधायक जसबीर देशवाल शुक्रवार को कस्बे की पुरानी अनाज मंडी में आढ़तियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विजय संकल्प रैली का न्योता देने पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 सितंबर को रोहतक मे विशाल रैली को संबोधित करेंगे। सफीदों हलके से हजारो की संख्या में लोग इस रैली को कामयाब बनाने के लिए पहुंचेंगे। विधायक जसबीर देशवाल ने आढ़ती संघ के पदाधिकारियों संग बैठक की और रैली स्थल पर लोगो को ले जाने की रूपरेखा तैयार की।
विधायक देशवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनुच्छेद 370 व 35 ए को समाप्त कर देश के लोगो का दिल जीत लिया है। उन्होने कहा कि भाजपा की सरकार ने सफीदों हलके में न सिर्फ समान रूप से सभी क्षेत्रों का विकास किया बल्कि लोगो का विश्वास भी जीता है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से हलके में करीब साढ़े पांच सौ करोड़ के विकास कार्य हुए है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सफीदों हलके को ग्रांट जारी करने में हमेशा बड़ा दिल दिखाया। आढ़तियों को संबोधित करते हुए विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि 51 करोड़ रूपये के ग्रामीण विकास हुए। मार्केटिंग बोर्ड से जारी 70 करोड़ राशि से हलके की लगभग हर सड़क का निर्माण हुआ।
लोक निर्माण विभाग के जरिये 157 करोड़ रूपये के विकास कार्य हुए। बिजली व्यवस्था को दुरूस्त करने में तीस करोड़ राशि खर्च हुई। सिंचाई विभाग के 119 करोड़ के विकास कार्य हुए। सफीदों शहर के विकास के लिए 48 करोड़ की विकास राशि जारी हुई। जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यों पर 48 करोड़ खर्च हुए। हलके को 7 करोड़ का नया आईटीआई मिला। उन्होने कहा कि पिल्लूखेड़ा ब्लॉक में पीने के साफ पानी की समस्या को दूर करने के लिए गहरे ट्यूबवेल लगाये जा रहें है। विधायक जसबीर देशवाल ने बताया कि दोनो ब्लॉकों में 46 गहरे ट्यूबवेलों पर 16 करोड़ खर्च हुए।।
उन्होने बताया कि पांच साल में कुल 54 नई सड़कों का निर्माण हुआ और 63 सड़कों की विशेष मरम्मत हुई। नई सड़कों में 82 करोड़ और स्पेशल रिपेयर में 47 करोड़ रूपये खर्च हुए। राजावाली सड़क गावों के लिए एक्सप्रेस वे का काम करेंगा।  इसके अतिरिक्त पिल्लूखेड़ा में महिला डिग्री कॉलेज और सफीदों में नर्सिंग कॉलेज ने बेटियों की उच्च शिक्षा को आसान बनाया। विधायक देशवाल ने कहा कि हमारी राजनीति का उददेश्य सफीदों हलके के पिछडेपन के दाग को हटाना है।
कार्यक्रम में प्रधान शिवचरण कंसल, भोलेशंकर, भानाराम, तेजबीर देशवाल, कुंज बिहारी, ईश्वर, नरपाल राणा, निशांत कंसल, विनोद कुमार, विजय जैन, सत्यनारायण, दीपक गुप्ता, बृजभूषण गर्ग, पवन, सतीश, शर्मा, विनोद, मुकेश गर्ग, कैलाश गुप्ता, दलबीर देशवाल, बिजेन्द्र कुंडू इत्यादि लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button