हरियाणा

जाखल टोहाना के मुख्य सडक मे खडडे होने से रहता है हादसे का डर, प्रशासन मौन

सत्यखबर जाखल (दीपक) – जाखल से टोहाना सडक जो कुदनी स्टैशन से भाखडा नहर के साथ साथ होकर टोहाना जाती ह।इस सङक की हालात व्हुत ही खस्ता व खराब है। संडक के दोनो ओर भाखड़ा नहर की तरफ व दूसरी खेतो की तरफ दोनो ओर से बडे बडे खडडे हो चुके है यह समस्या काफी समय से हो चुकी ह ।परन्तु विभाग द्वारा इस त्२फ कोई भी ध्यान नही दिया जा रहा है ।

कुदनी हैड के किसान राम मेहर,व अजीत वं टोहाना मे कार्यरत वैक कर्मी विक्की वं अन्य लोगो ने कहा कि यह सडक के खडडो के कारण किसी भी समय वडा हादसा हो सकता है ।ओर कहा कि इस सडक पर कई खडडे तो बहुत वडे है ओर कई खडडे अदृश्य से ह जो काफी वडी दुर्घटना का कारण वन सकते है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

टोहाना से जाखल के सामान लाने वाले टेम्पो ,टेम्पो चालक सुरजभान ,राकेश इत्यादि व अन्य टैक्सी चालक रवि ,गुलाब सिह, रामचन्द्र, राहुल ने कहा कि यह सडक पर सिर्फ जो हर रोज के जानकार लोग है उन्हे तो इनं खडडो आदि की जानकारी है। अनजान वाहन चालक जो वाहर से यदि टोहाना की ओर जाने पर, या फिर जारवल की तरफ आने जाने आदि मे किसी भी समय देर रात आदि मे दुर्घटना का शिकार हो सकते है। परन्तु यह समस्या वहुत समय से है ।जिस पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। पी डबलू डी के एस डी ओ राम फल ने कहा कि हमने इस सडक का ऐस्टी मेट बना एक्सईन को भेज दिया है जल्द हि यहा कार्य शुरु कर समस्या निवारण किया जायेगा।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button