Haryana : विधायक धर्म सिंह छौक्कर की टिकट पर हां भी और ना भी जानिए कैसे
सत्य खबर,पंचकूला।
हरियाणा के कांग्रेस उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट करने के लिए लगातार दूसरे दिन दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। जिसमें 56 सीटों पर चर्चा की जाएगी। मीटिंग में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के अलावा प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया मौजूद रहेंगे।
पिछले मंगलवार को हुई बैठक में 90 में से 49 सीटों पर चर्चा हुई थी। दीपक बाबरिया के मुताबिक सोमवार को 34 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हुए। 15 के नाम होल्ड पर रख दिए गए है। फाइनल हुए 34 नामों में 22 विधायक हैं। लिस्ट 2 दिनों के भीतर जारी हो जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक महेंद्रगढ़ से विधायक राव दान सिंह और समालखा से विधायक धर्म सिंह छौक्कर के टिकट पर पेंच फंसा हुआ है। बाबरिया दोनों को टिकट देने के पक्ष में नहीं है, जबकि हुड्डा दोनों की पैरवी कर रहे हैं। चर्चा यह भी है कि राव दान सिंह ने बेटे अक्षत राव का नाम टिकट के लिए सामने रखा है, लेकिन फीडबैक के बाद प्रभारी उनके पक्ष में भी नहीं हैं।
कांग्रेस इस बार उन्हीं चेहरों पर दांव लगाने का सोच रही है जो उन्हें जीत दिला सकें। यही कारण है कि प्रत्याशियों का चयन करने में अभी तक स्क्रीनिंग कमेटी की 4 बैठकें हो चुकी हैं। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने के बाद भी 90 सीटों के लिए प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट नहीं बन पाई है। बाबरिया ने साफ कर दिया कि फाइनल हुए 34 नामों में 22 विधायक हैं। यानी इस बार कांग्रेस अपने 6 विधायकों का टिकट भी काट सकती है।