राष्‍ट्रीय

MCG के सहयोग से गुरुग्राम विश्‍वविद्यालय को जीरो वेस्ट बनाया जाएगा,Add. Com.डा. बलप्रीत सिंह ने किया दौरा

 

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!
Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!

नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने गुरुग्राम विश्‍वविद्यालय को गुरुग्राम का पहला जीरो वेस्ट विश्‍वविद्यालय बनाने के लिए विश्‍वविद्यालय का दौरा किया। विश्वविद्यालय और नगर निगम के सहयोग से उपयोग की गई प्लास्टिक बोतलों से वर्टिकल गार्डन बनाया जाएगा। इसके साथ ही विश्‍वविद्यालय परिसर में कंपोस्ट पिट बनाई जाएगी। डा. बलप्रीत सिंह ने कुलपति से आग्रह किया कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी कालेजों में सुनिश्चित करें कि वे सभी भी जल्द से जल्द अपने कालेजों को भी जीरो वेस्ट बनाने का प्रयास करें।

*कैंटीन होगी पालीथिन एवं प्लास्टिक मुक्त*

Operation Sindoor की गूंज सीजफायर के बाद भी जारी! वायुसेना का सख्त संदेश पाकिस्तान की नींद उड़ाने को काफी!
Operation Sindoor की गूंज सीजफायर के बाद भी जारी! वायुसेना का सख्त संदेश पाकिस्तान की नींद उड़ाने को काफी!

विश्वविद्यालय की कैंटीन को भी पालीथिन एवं प्लास्टिक मुक्त किया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. दिनेश कुमार ने प्रोफेसर देविना पाल और डा. संदीप को विश्‍वविद्यालय परिसर को नगर निगम गुरुग्राम के साथ मिलकर जीरो वेस्ट बनाने के दिशा निर्देश दिए। वहीं नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त को आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय की कैंटीन में अगले सप्ताह से ही प्लास्टिक की डिस्पोजल थाली की जगह स्टील की थाली का इस्तेमाल किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। जिसमें विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, वहीं विश्वविद्यालय को जीरो वेस्ट बनाने के लिए विद्यार्थियों को जागरूक कर उनका सहयोग मांगा जाएगा ।
इसको लेकर एक बैठक भी हुई जिसमें नगर निगम गुरुग्राम की सलाहकार डा.अनीता फलसवाल, कर्नल संजय पांडे, गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुल सचिव प्रोफेसर राजीव, प्रोफेसर देविना पाल व डा. संदीप शामिल रहे।

Back to top button