राष्‍ट्रीय

Haryana : कांग्रेस के धोखे का बदला जनता वोट की चोट से लेगी : विजय जैन

सत्य खबर, पानीपत:

आज पानीपत ग्रामीण हलके के लोकप्रिय नेता और सर्वजातीय पंचायत के प्रत्याशी विजय जैन ने अपने हजारों समर्थको के साथ नामांकन पत्र दाखिल करके आज पहली जनसभा हल्के की बाहरी कॉलोनी हरिसिंह कॉलोनी और बिल्लू कॉलोनी में जनसभा को संबोधित करते हुए घर-घर जाकर संपर्क किया इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए विजय जैन ने कहा है कि कांग्रेस और भाजपा ने मेरे साथ धोखा किया है रात के 1:00 बजे मेरी टिकट काट करके दूसरे उम्मीदवार को दे दी जिसको आज कोई जानता भी नहीं और ना ही किसी ने इसका घर व कार्यालय देखा है कांग्रेस ने एक डमी कैंडिडेट खड़ा करके भाजपा को लाभ पहुंचाने का कार्य किया है इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस मिली हुई है इसलिए मेरे साथ हुए धोखे का बदला आपने वोट से चुकता करना है जैन ने कहा है कि कांग्रेस व भाजपा की अबकी बार जमानत जपत होगी क्योंकि दोनों पार्टियां धोखेबाज हैं इसलिए आप लोगों ने अपने बेटे व भाई विजय जैन को सफल बनाकर के विधानसभा में भेजना है इस अवसर पर सतपाल राणा ने कहा है कि इस बार हरियाणा में पूर्ण बहुमत की सरकार किसी भी पार्टी की नहीं बन रही निर्दलीयों के सहयोग से सरकार बनेगी जिस भी पार्टी की सरकार बनेगी विजय जैन इस पार्टी के साथ जाकर के मंत्री बनेगा इस अवसर पर रिंकू सेन, तेजपाल पांचाल, राजकुमार अग्रवाल, रोहतास अग्रवाल, सतीश लाला, मोहर सिंह ,सुल्तान शर्मा ,अंकित , संदीप (कल्लू ), कंवरपाल खोखर ,नितिन शर्मा, जसमेर, बॉबी सचदेवा ,नरेंद्र ,डॉक्टर ओमपाल पंवार ,रतन सेन, अजय सेन, राजवीर बिंदल व अन्य सम्मानित सैकड़ो कॉलोनी वासी मौजूद रहे

Rishikesh News: राफ्टिंग करते समय नदी में गिरने से युवक की मौत! जानें क्या थे हादसे के कारण
Rishikesh News: राफ्टिंग करते समय नदी में गिरने से युवक की मौत! जानें क्या थे हादसे के कारण

 

 

Nishikant Dubey की टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, विपक्षी दलों ने की कड़ी आलोचना
Nishikant Dubey की टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, विपक्षी दलों ने की कड़ी आलोचना

Back to top button