राष्‍ट्रीय

Haryana : सत्ताधारी नेताओं को चुनाव के दौरान नोटिस देने वाले इस अधिकारी पर गिरी गाज

सत्य खबर, हिसार ।
हिसार में पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता और कुलदीप बिश्नोई के भाई फतेहाबाद से पूर्व विधायक दुड़ाराम बिश्नोई को नोटिस भेजने वाले रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम जगदीप ढांडा का सरकार ने तबादला कर दिया है। अभी उन्हें ड्यूटी जॉइन किए 25 ही दिन हुए थे। अब उनकी जगह हरबीर सिंह हिसार के नए एसडीएम और रिटर्निंग अधिकारी होंगे।

बता दें कि आचार संहिता के दौरान एसडीएम के पास ही रिटर्निंग ऑफिसर की पावर होती है और वह अपने क्षेत्र में चुनाव आचार संहिता पालन ठीक से होने की बात सुनिश्चित करे। 20 अगस्त को हिसार में जॉइनिंग के बाद एसडीएम ने आचार संहिता को लेकर सख्ती शुरू कर दी थी।

रिटर्निंग अधिकारी ढांडा ने 26 अगस्त को बिश्नोई मंदिर में जन्माष्टमी कार्यक्रम में मतदाताओं को प्रलोभन देने और वोट मांगने के आरोप में हरियाणा के पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता और पूर्व विधायक दुड़ाराम बिश्नोई को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया था। इसके बाद हाल ही में एचएयू (हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय) के वाइस चांसलर प्रो. बीआर काम्बोज को भी बिश्नोई मंदिर में राजनीति मंच साझा करने के आरोप में नोटिस जारी किया था। एक के बाद एक नोटिस जारी करने के बाद हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने उनका आज शनिवार को अचानक तबादला कर दिया है।

जन्माष्टमी के अवसर पर 26 अगस्त को हिसार के बिश्नोई मंदिर में गुरु जम्भेश्वर भगवान की 574वीं जयंती और जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह हवन यज्ञ से हुई। इसके बाद ध्वजारोहण किया गया। जन्माष्टमी पर मंदिर में देर रात तक कार्यक्रम चलता रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिश्नोई रत्न पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने की।

जन्माष्टमी के अवसर पर हिसार के बिश्नोई मंदिर में गुरु जम्भेश्वर भगवान की 574वीं जयंती और जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया था। जहां कुलदीप बिश्नोई के भाई दुड़ाराम ने कहा था कि हरियाणा में चुनाव का बिगुल बज चुका है। जिस तरह आप लोगों ने चौधरी भजनलाल का साथ दिया था, उसी तरह कुलदीप बिश्नोई के कहने पर भाजपा का साथ दें।

क्षेत्र में 17-18 ऐसी सीटें हैं जहां 5 हजार से 15 हजार वोट बिश्नोई के हैं। इसलिए जो भी कमल के फूल पर चुनाव लड़ रहा है, सभी को उसे वोट देना चाहिए ताकि हरियाणा में नायब सैनी मुख्यमंत्री बन सकें। अगर राजनीतिक ताकत होगी तो समाज का सम्मान होगा। हमें एकजुट होकर इन सभी मुद्दों को भूलकर मुख्यमंत्री और कुलदीप बिश्नोई के हाथ मजबूत करने चाहिए।
इसके बाद ​मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि विधायक दुड़ाराम ने कहा कि हमारा 18 सीटों पर प्रभाव है, लेकिन मैं उनसे असहमत हूं। कुलदीप जी हरियाणा और राजस्थान में भी काफी लोकप्रिय हैं। उन्होंने आगे कहा कि 1 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी का कमल का बटन दबाना है और नायब सैनी की सरकार फिर से बनानी है।

इस मामले का नोटिस लेते हुए रिटर्निंग अधिकारी ढांडा ने मंत्री कमल गुप्ता और भाजपा विधायक दुड़ाराम को नोटिस जारी कर दिया। 26 अगस्त को जारी इस नोटिस में कहा गया कि यह धार्मिक कार्यक्रम था। अब उन्हें पता चला कि इसमें चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है। चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक मस्जिद, चर्च, मंदिर आदि पूजा-पाठ वाली जगहों को चुनाव के प्रोपेगैंडा के लिए यूज नहीं किया जा सकता।

Back to top button