हरियाणा

एका होगा, दुष्यंत को नहीं उम्मीद

सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला की अपने पिता अजय चौटाला से मुलाकात हो गई है। ये मुलाकात कल ही हो गई थी।  इस मुलाकात में दोनों ने हरियाणा की खाप पंचायतों द्वारा इनेलो और जेजेपी में एका करवाने के प्रयासों पर चर्चा की। जेजेपी सूत्रों के अनुसार, पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला जल्द ही इस बारे में अपनी स्थिति साफ कर देंगे।

दुष्यंत की तबियत खराब बताई जा रही है जिसकी वजह से वो ज्यादा बातचीत नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए वो आज या कल इस बारे में बयान देंगे। बयान के बाद साफ हो जाएगा कि इनेलो और जेजेपी में एकता को लेकर पार्टी का क्या रुख है।

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!

पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस एका के पहले भी बहुत प्रयास हो चुके हैं। ना पहले बात बनी थी और न ही अब बनने की कोई उम्मीद है। पार्टी के एक नेता ने कहा कि ये प्रयास पानी में मधानी की तरह है। ना पानी में मक्खन है और न ही कुछ निकलेगा।

पार्टी के इस रुख के बावजूद ये देखना महत्वपूर्ण होगा कि दुष्यंत अपने बयान में क्या कहते हैं। क्या वो खापों को प्रयास को सिरे से खारिज करते हैं या फिर दांए-बांए लटकाते हुए गोलमोल कर जाते हैं।

Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!
Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!

Back to top button