हरियाणा

Haryana : जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं भाजपा प्रत्याशी मनमोहन भड़ाना,जानिए क्या है इसका राज

समालखा :

समालखा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मनमोहन भडाना का हलके में जगह जगह जोरदार स्वागत किया जा रहा है।उनके चुनाव प्रचार में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए भडाना अपनी जीत को लेकर काफी आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं।भडाना का कहना है कि लोगों के मिल रहे अपार जनसमर्थन,प्यार व सहयोग और उनके कार्यक्रमों में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए वे कह सकते हैं वो लाखों वोटों से अपनी जीत दर्ज करवाएंगे।सोमवार को उन्होंने झटीपुर,पसीना कलां,पसीना खुर्द,नूरपुर गढ़ी,डाडोला,शिमला गुजरान आदि गांवों में जनसंर्पक किया।इस दौरान भडाना ने बड़े-बुजुर्गों और माताओं-बहनों के चरण छूकर जीत का आशीर्वाद लिया।उन्होंने बताया कि जनसंपर्क के दौरान बुजुर्गों ने उन्हें परिवार सहित भरपूर समर्थन देने का आश्वासन दिया।लोगों के भाजपा के प्रति भारी उत्साह देखते हुए साफ है कि क्षेत्र की जनता उन्हें समालखा हल्के का प्रतिनिधित्व करने का मौका देने का मन बना चुकी है।

दिल्ली का पानी बना सियासत का मुद्दा: प्रवेश वर्मा ने AAP पर लगाया बड़ा आरोप
दिल्ली का पानी बना सियासत का मुद्दा: प्रवेश वर्मा ने AAP पर लगाया बड़ा आरोप

गांव झटीपुर में बालमिकी समाज की चौपाल में बोलते हुए भडाना ने कहा मैं आप लोगों के बीच नेता बनकर नहीं आया हूं।मैं यह चाहता हूं इस हलके का कोई भी व्यक्ति मुझे नेता न कहकर मुझे अपना भाई व बेटा कह कर ही संबोधित करें। भडाना ने कहा मैं हल्के में पिछले डेढ़ महीने से घूम रहा हूं  एक-एक समस्या को जान रहा हूं।मैं इन समस्याओं का हल तभी कर पाऊंगा जब आप मुझे यह अधिकार दिला देंगे।भडाना ने भावुक होते हुए कहा गरीब परिवारों के दुख दर्द देकर मेरा मन बहुत दुखी होता है।मैं उनके लिए बहुत कुछ करना चाहता हूं उसके लिए आप मेरा सहयोग करें।मुझे एक बार आप जीता कर विधान सभा में भेजें उसके बाद आप की हर समस्या का हल करवाना मेरा काम है।इस अवसर पर मनजीत डिकाडला,पप्पू ,विकास,जितेंद्र ,डॉ राजेश छौक्कर आदि उपस्थित रहे।

आज विनय नरवाल का जन्मदिन, पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मौत हो गई थी
आज विनय नरवाल का जन्मदिन, पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मौत हो गई थी

Back to top button