हरियाणा

टैंपों यूनियन ने मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – टैंपों यूनियन सफीदों ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर एसडीएम मनदीप कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने आए रोशन लाल, राजबीर, नरेश, कृष्ण व प्रह्लाद सहित अन्य टैंपों चालकों का कहना था कि सफीदों में इन दिनों अवैध मोटरसाइकिल रिक्शा चालकों की भरमार हो गई है। मोटरसाइकिल रिक्शा चालक एक टन तक की माल ढुलाई करते हैं और निरंतर दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे हैं। इन मोटरसाईकिल रिक्शा चालकों के पास ना तो कोई रजिस्ट्रेशन है और ना ही कोई अतिरिक्त टैक्स भरते हैं।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

एक टैंपों चालक लाखों रूपए का टैंपों खरीदता है और भारी राशी टैक्स के रूप में अदा करता है। कुछ लोग पांच हजार की पुरानी मोटरसाइकिल खरीद लेते हैं और उसके पीछे रिक्शा जुड़वा लेते हैं और धडल्ले से माल की ढुलाई कर रहे हैं। इन अवैध मोटरसाइकिल रिक्शाओं के कारण टैंपों चालकों के धंधे पूरी तरह से चौपट हो चुके हैं। इस संबंध में थाना सफीदों में भी गए थे लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुुई। उन्होंने एसडीएम से गुहार लगाई कि इन अवैध मोटरसाइकिल रिक्शाओं को तुरंत प्रभाव से बंद करवाया जाए।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button