हरियाणा

बसपा इनेलो गठबंधन प्रत्याशी हरबिलास रज्जुमाजरा के पक्ष में जनसभा आयोजित

सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। विधानसभा नारायणगढ़ से बसपा इनेलो गठबंधन प्रत्याशी हरबिलास रज्जुमाजरा के पक्ष में बसपा नेशनल कोर्डिनेटर आकाश आनंद ने नारायणगढ़ में एक जनसभा को सम्बोधित किया। आकाश आनंद व गठबंधन के अन्य नेताओं ने हलकावासियों से गठबंधन प्रत्याशी हरबिलास रज्जुमाजरा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस व भाजपा दोनों दलों को आजमा चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व भाजपा प्रदेश का विकास करवाने, युवाओं को रोजगार दिलवाने, किसानों को फसल का उचित मूल्य दिलवाने आदि मामलों में फेल साबित हुई हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में प्रदेश में बसपा इनेलो गठबंधन सरकार बनेगी जिसके बाद सभी वर्गों के हित में काम किया जायेगा व प्रदेश का पूर्ण विकास करवाया जायेगा। हरबिलास रज्जुमाजरा ने कहा कि प्रदेश में बसपा इनेलो गठबंधन की सरकार बनेगी जिसके बाद हलका नारायणगढ़ को जिला बनाकर पूर्ण विकास करवाया जायेगा। इस अवसर पर इनेलो बसपा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Pahalgam Terror Attack: नायब सिंह सैनी का बयान – आतंकियों को मिले ऐसी सज़ा कि कांप उठे अगली साजिश
Pahalgam Terror Attack: नायब सिंह सैनी का बयान – आतंकियों को मिले ऐसी सज़ा कि कांप उठे अगली साजिश

 

Jammu Kashmir Terror Attack: भूसली गांव के बेटे की शहादत पर रो पड़ा हर दिल, बोले ग्रामीण – अब हो बदला
Jammu Kashmir Terror Attack: भूसली गांव के बेटे की शहादत पर रो पड़ा हर दिल, बोले ग्रामीण – अब हो बदला

Back to top button