भाजपा सरकार की ‘जल शक्ति’ में पीने के पानी को तरस रहा है प्रदेश का ग्रामीण – दुष्यंत चौटाला
सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि भाजपा सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल शक्ति को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे है लेकिन आज वास्तविकता ये है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग पीने के पानी तक को तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जल शक्ति विभाग का गठन करके केवल अधिकारियों को शक्ति देने का काम किया है जिसमें गरीब लोगों का कोई भला नहीं है क्योंकि कोई गरीब अपनी प्यास बुझाने के लिए ट्यूबवेल लगाता है तो उसको भी शील करने का काम ये सरकार करती हैं। दुष्यंत ने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्र के लोग पीने के पानी और गंदे पानी की निकासी न होने की समस्या बेहद परेशान है।
दुष्यंत चौटाला ने वादा करते हुए कहा कि जेजेपी की सरकार आने पर हर गांव में आरओ लगाया जाएगा ताकि ग्रामीणों को शुद्ध पानी मिल सके। वहीं उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार ट्यूबवेल पर बिजली कनेक्शन देने के नाम पर लाखों रूपए हड़पने के बाद भी कनेक्शन नहीं दे रही लेकिन जेजेपी की सरकार आने पर ट्यूबवेल के कनेक्शन मुफ्त दिए जाएंगे।
साथ ही दुष्यंत चौटाला ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आज दिन-प्रतिदिन किसान-कमेरे वर्ग पर कर्जा बढ़ता जा ही रहा है लेकिन भाजपा सरकार बड़े-बड़े पूंजीपतियों का मुनाफा बढ़ाने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि अगर आज किसान-कमेरा वर्ग का कोई व्यक्ति अपनी कर्जे की किश्त भरने से लेट हो जाता तो बैंक उसकी जमीन को नीलाम कर देती है लेकिन बड़े-बड़े पूंजीपति करोडों रूपए लेकर भाग जाते है तो उसका सरकार कुछ नहीं करती है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज किसान-कमेरे वर्ग को मजबूती प्रदान करना बहुत जरूरी है इसलिए प्रदेश में जेजेपी सरकार आने पर जननायक जनता पार्टी पहली कलम प्रत्येक किसान-कमरे वर्ग का पूरा कर्जा माफ करेगी।
वहीं दुष्यंत चौटाला ने भाजपा सरकार को घोटालों की सरकार की संज्ञा देते हुए कहा कि ईमानदारी का झूठा ढोंग करने वाली भाजपा सरकार में आज कई बड़े-बड़े घोटाले हो रहे है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने ओवरलोडिंग, एससी एसटी छात्रों की छात्रवृत्ति, रोडवेज किलोमीटर स्कीम, दवा में घोटाला कर हजारों-करोड़ों रूपए डकारे है। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश की जनता के गाढ़े खून पसीने की कमाई को भी अपनी चुनावी रथ यात्रा में बर्बाद किया है।
रविवार को रेवाड़ी जिले के बावल हलके में जेजेपी एससी सैल के जिला प्रधान श्याम सुंदर सभरवाल द्वारा आयोजित एक जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ को देखकर गदगद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आपका जोश व प्यार प्रदेश में परिवर्तन की निशानी है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा अहंकार में आकर 75 पार की बातें करती है लेकिन भाजपा के कुशासन से परेशान आई जनता इन्हें 75 पार नहीं, सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी। साथ ही दुष्यंत चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि प्रदेश में परिवर्तन लाने के लिए जेजेपी के प्रत्येक कार्यकर्ता को अगले 40-45 दिन, दिन-रात एक करते हुए घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों को पहुंचाना है।
वहीं जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने कहा कि आज भाजपा सरकार की गलत नीतियों व तानाशाही रवैये के चलते हर वर्ग परेशान है। निशान सिंह ने कहा कि ऐसी भाजपा सरकार से जनता अब और क्या उम्मीद करेगी जिसने आज बुजुर्गों को भी बैकों के चक्कर कटवा कर ताऊ देवीलाल की सम्मान पेंशन को अपमान पेंशन बना दिया हो।
उन्होंने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल ने बुजुर्गों को पेंशन के रूप में 100 रुपए घर बैठे देने की शुरूआत करके उनका सम्मान किया था लेकिन उस सम्मान पेंशन को आज इस खट्टर सरकार ने अपमान पेंशन बना दिया है। हालात ये है कि आज भाजपा राज में बुढापा पेंशन के लिए बुजुर्ग दो-दो महीने से इंतजार कर रहे है। उन्होंने कहा कि जेजेपी की सरकार आने पर महिलाओं को 55 वर्ष तथा पुरुषों को 58 साल की उम्र में बुढापा पेंशन उनके घर पर ही दी जाएगी।
इस अवसर पर किसान सैल के प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार रिढाऊ, जिला प्रधान रामफल कोसलिया, महिला सैल की प्रदेश सचिव विमला चौधरी, भूप सिंह, जगफूल सिंह यादव, रणबीर सिंह, किरण पाल, मास्टर धर्मपाल, बच्चु सिंह, राजवीर, विजय, संदीप, कमलेश डाबला, शशि राम चौहान, महेंद्र चौहान, सुखवीर सिंह, अर्जुन देव, विजय भूरथला, टेक चंद, हरिष जागवा, अमन जून, हुकुम सिंह समेत पार्टी के कई पदाधिकारी व भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।