राजकीय महिला महाविद्यालय बल्लभगढ़ और तिगांव के प्रिंसिपल पर जानलेवा हमला
सत्यखबर फरीदाबाद (पूजा शर्मा) – राजकीय महिला महाविद्यालय बल्लभगढ़ और तिगांव के प्रिंसिपल इकबाल सिंह सिन्धु पर हुए जानलेवा हमले में अभी तक पुलिस किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है ।
जिससे नाराज होकर तिगांव कॉलेज और बल्लभगढ़ महिला कॉलेज के विद्यार्थियों ने रोड जाम लगा कर विरोध प्रदर्शन किया ।यही नहीं कॉलेज के प्रोफेसरों ने भी कक्षाओं का बहिष्कार किया ,और धरने पर बैठे रहे।
रोड जाम करते हुए दिखाई दे रही ये छात्राएं महिला कॉलेज बल्लभगढ़ की है ।छात्रों का कहना है कि पुलिस की ढीली कार्यवाही से विद्यार्थी नाराज हैं ।प्रिंसिपल पर जानलेवा हमला हुआ है ।उसके आरोपियों को जल्द से गिरफ्तार करें उन्हें न्याय दिलाए ।
छात्राओं का कहना है कि 6 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। जाम लगने से लोगों को ही परेशानी को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और छात्राओं को आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद ही विद्यार्थियों ने जाम खोला।