हरियाणा

गुरुग्राम में लेक्चरार पर आधा दर्जन छात्राओं ने किस बात का लगाया आरोप, देखिए

सत्यखबर गुरुग्राम (ब्यूरो रिपोर्ट) – साइबरसिटी गुरुग्राम के फर्रूखनगर ब्लॉक के खंडेवला सीनियर सेकेंड्री स्कूल का है। इस सीनियर सेकेंड्री स्कूल में परिजनों का गुस्सा फूटा है। दरअसल, स्कूल की छात्राओं का आरोप है कि स्कूल के ही एक लेक्चरार उनके साथ पढ़ाई के नाम पर अशलील हरकत करता है। इतना ही नहीं छात्राओं का ये भी आरोप है लेक्चरार गाहे बगाहे उनको छूने की कोशिश करता है।

छात्राओं की शिकायत पर अनके परिजन स्कूल में आकर प्रिंसीपल से शिकायत करने लगे। लेकिन स्कूल की प्रचार्या ग्रामीणों के आरोप पर पल्ला झाड़ने लगी। स्कूल में बढ़ते हंगामा को देख कर स्कूल प्रबंधन से पुलिस को फओन किया और मौके पर पहुंची फर्रूखनगर की पुलिस टीम ने छ्त्राओं से लेक्चरार के खिलाफ लिखित शिकायत लेकर लेक्चरार को हिरासत में ले लिया। फिलहाल लेक्चरार के खिलाफ छात्राओं के गंभीर आरोपों की जांच कर रही है।

लेक्चरार की गंदी बात और बैड टच से विद्या का मंदिर शर्मशार हो गया है। हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है जब किसी स्कूल की छात्राओं ने अपने गुरु पर ऐसे घीनौने आरोप लगाए हो। इससे पहले भी गुरु की नगरी गुरुग्राम में गुरु शिष्य की परंपरा कई बार तार तार हुई है। फिलहाल पुलिस ने छात्राओं की शिकायत पर आऱोपी लेक्चरार के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button