सभी 90 सीटों पर लड़ेगी जेजेपी, 12 सितंबर को उम्मीदवारों की पहली सूचि जारी कर देंगे – दुष्यंत चौटाला
सत्यखबर चंडीगढ़, (ब्यूरो रिपोर्ट) – जननायक जनता पार्टी द्वारा 25 सितंबर को स्व. चौधरी देवीलाल के जन्म दिवस पर महम होने वाला सम्मान दिवस अब 22 सितंबर को रोहतक के पशु मेला ग्राउंड में होगा। ये फैसला जेजेपी ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी, जेजेपी संरक्षक डॉ. अजय सिंह चौटाला, सभी जिला प्रभारियों व जिला अध्यक्षों समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद लिया है, जिसकी जानकारी आज जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दी। इस दौरान जेजेपी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ. केसी बांगड़, प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, वरिष्ठ नेता एंव पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, सुरजीत सौंडा, दिलबाग नैन, भाग सिंह दमदमा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि महम में अधिकतम जगहों पर धान की फसल उगी होने के कारण रैली के लिए 50 एकड़ से ज्यादा का एकल स्थान नहीं मिला जिसके बाद जेजेपी ने विचार-विमर्श कर ताऊ का जन सम्मान दिवस रोहतक में ही 22 सितंबर को पशु मेला ग्राउंड में बनाने का निर्णय लिया।
साथ ही दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नौकरियों में पारदर्शिता और ईमानदारी की बात करने वाली भाजपा सरकार में एक के बाद एक उजागर हो रहे घोटाले उनकी पोल खोल रहे है। उन्होंने बताया कि ठेकेदारों के माध्यम से भाजपा सरकार भ्रष्टाचार को बढ़वा दे रही है। दुष्यंत ने बताया कि एक जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि गुरुग्राम नगर निगम में लगभग 1500 नौकरियां सिफारिश से दी गई है। उन्होंने कहा कि इतना ही इस भ्रष्टाचार को कोई और नहीं बल्कि भाजपा सरकार के ही लोग बिना इंटरव्यू के चार-पांच मंत्री, विधायक, सांसद और अधिकारी फार्म में रेफरेंस का कॉलम बना कर फैला रहे है।
उन्होंने कहा कि सभी विभागों, निगमों, कारपोरेशन, बोर्ड, सरकारी अस्पतालों, नगर निगमों, परिषदों , पालिकाओं में भ्रष्टाचार का यही खेल चला रहा है। दुष्यंत चौटाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर आप किस मुंह से बिना खर्ची-पर्ची के नौकरी देने का दावा कर रहे है जबकि वास्तव में आपकी सरकार के ही लोग बकायदा रेफरेंस कॉलम के माध्यम से इस तरह भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे है।
वहीं दुष्यंत चौटाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को फ्लॉप बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश की जनता के गाढ़े खून पसीने की कमाई को अपनी चुनावी रथ यात्रा में बर्बाद करके रोहतक में प्रधानमंत्री को बुलाकर रैली का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि आपार जनसमर्थन का सपना लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रधानमंत्री को निमंत्रण देकर आए थे लेकिन हरियाणा की जनता ने उस रैली में ना पहुंच कर भाजपा को आईना दिखाने का काम किया।
एक सवाल के जवाब में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने खुद पहल कर जेजेपी के साथ गठबंधन किया था और वरिष्ठ बसपा नेता सतीश मिश्रा ने खुद ही 50-40 के सीटों के बंटवारे की घोषणा की थी। ऐसे में सीटों की संख्या और बंटवारे को आधार बनाकर उन्होंने गठबंधन क्यूं तोड़ा, इसका जवाब बसपा को ही प्रदेश की जनता को देना चाहिए। दुष्यंत ने कहा कि उनकी पार्टी सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है और 12 सितंबर को उम्मीदवारों की पहली सूचि जारी कर दी जाएगी।