हरियाणा

घासीराम नैन की श्रद्धाजंलि समारोह में उठाई जायेंगी किसानों की मांगे

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

गांव धरौदी स्थित गऊशाला में भारतीय किसान यूनियन, हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष जोगिन्द्र घासी राम नैन की अगुवाई में एक बैैठक हुर्ई। जिसका एजेंडा आगामी 20 सितम्बर को नरवाना की नई अनाज मण्डी में घासी राम नैन किसान विश्रामगृह पर चौ. घासी राम नैन की दूसरी पुण्यतिथि मनाने को लेकर रहा। बैठक में किसानों को बुलाने के लिए व दूसरे गांवों में प्रचार के लिए न्योता दिया। जोगेंद्र ने बताया कि श्रद्धाजंलि समारोह में किसानों की लंबित पड़ी मांगों के बारे मेेंं बताया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसानों की ये मांगे हैं कि किसानों को उनकी फसलों का मुल्य लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य दिया जाए। किसानों का कर्जा सरकार की गलत नीतियों के कारण हैं, क्योंकि लागत दाम नहीं दिये, जिससे किसान कर्जदार होकर आत्महत्या कर रहे हैं। किसानों की आय सुनिश्चित की जाये। फसल बीमा पॉलिसी बदलकर प्रति एकड़ इकाई मान कर दिया जाये और बीमा का प्रीमियम सरकार वहन करें। इस अवसर पर रणधीर सिंह, जय सिंह, जयभगवान, सतबीर कन्हड़ी, होशियार सिंह, सूबे सिंह, सुरेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह नैन, सुभाष आदि मौजूद थे।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button