चुनावों में मतलबी गठबंधनो का कोई आधार नहीं – विपुल गोयल
सत्यखबर फरीदाबाद (पूजा शर्मा) – चुनाव आचार संहिता जब भी लगे उससे भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि चुनाव के लिए भाजपा हमेशा से तैयार है और लोकतंत्र में उनके मुकाबले में कोई भी चुनाव मैदान में आकर चुनाव लड़ सकता है। वही उन्होंने चुनावी मौसम में विपक्षी पार्टियों में गठबंधन की चर्चाओं पर विराम लगाते हुए कहा कि ऐसे मतलबी गठबंधनो का कोई औचित्य नहीं है यह बयान कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने आज फरीदाबाद में दिया। विपुल गोयल आज फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के कार्यालय में 11 लाख 83 हजार के विकास कार्यों का शिलान्यास करने पहुंचे थे।
नजारा फरीदाबाद इंडस्ट्री एसोसिएशन के कार्यालय का है जहां आज कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने इंडस्ट्रियल क्षेत्र के सेक्टर 31, 48 और 59 में11 लाख 83 हजार के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर भारी संख्या में उद्योगपति मौजूद रहे और कैबिनेट मंत्री का जोरदार स्वागत किया । पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा की इंडस्ट्रियल एरिया के तीन सेक्टर में 11 लाख 83 हजार की लागत से किए जाने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया है जिन पर कल से ही काम शुरू हो जाएगा और अगले 3 महीने में यह विकास कार्य पूरे कर लिए जाएंगे जिससे इंडस्ट्री को सीधा फायदा पहुंचेगा ।
चुनाव आचार संहिता पर पूछे गए सवाल पर कैबिनेट मंत्री ने कहा-चुनाव आचार संहिता जब भी लगे उससे भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि चुनाव के लिए भाजपा हमेशा से तैयार है और लोकतंत्र में उनके मुकाबले में कोई भी चुनाव मैदान में आकर चुनाव लड़ सकता है। कांग्रेस और बसपा के गठबंधन की संभावनाओं पर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा की इन मतलबी गठबंधन का कोई औचित्य नहीं है क्योंकि ऐसे गठबंधन उत्तर प्रदेश में भी हुए थे पर लोगों ने बता दिया था कि ऐसे मतलबी गठबंधन का कोई मतलब नहीं और आज के दौर में सिर्फ और सिर्फ विकास की राजनीति होगी ।