हरियाणा

घासीराम नैन की श्रद्धाजंलि सभा में पहुंचने का दिया न्यौता

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

आगामी 20 सितंबर को नरवाना की मेला मंडी मेें किसानों के मसीहा स्व. चौ. घासीराम नैन का श्रद्धाजंलि समारोह आयोजित किया जायेगा। जिसमें प्रदेश भर के लोग अपनी श्रद्धाजंलि देंगे। भारतीय किसान यूनियन, हरियाणा के प्रदेशाध्यक्षा चौ. जोगिंद्र घासी राम नैन ने बताया कि श्रद्धाजंलि सभा में लोगों की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी हो, इसके लिए गांव सुंदरपुरा, बदोवाल, दबलैन, इस्माइलपुर, मोहलखेड़ा आदि गांवों में जाकर लोगों को न्यौता दिया। ताकि किसानों की मांगों को बुलंद किया जा सके। इस अवसर पर चतर सिंह मोर, प्रेम, राजेंद्र मोर, रणधीर चहल, दिलबाग सिंह, जिया लाल, बाबा संतोख सिंह, मच्छन्दर सिंह नैन आदि मौजूद थे।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button