इन्द्री कोर्ट में पेशी पर आये एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या
सत्यखबर इंद्री (योगेश शर्मा) – कोर्ट में उस समय सनसनी फैल गई जब कुछ युवकों ने लड़ाई झगड़े के एक आरोपी को चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। जिस युवक की हत्या की गई उस युवक का नाम शुभम बताया जा रहा है तथा वह इंद्री हलके के गांव मुराद गढ़ का रहने वाला है आज झगड़े के मामले में उसकी कोर्ट में पेशी थी। जहां पर वह युवक भी आए हुए थे जिनके साथ पहले झगड़ा हुआ था। उन युवको ने शुभम को बाहर फैसले के लिए बुलाया और कोर्ट परिसर के गेट पर ले गए। जहां पर गढ़ी गुजरान के युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पर शुभम के साथ कोर्ट में विक्रांत में दिवाकर ने बताया कि शुभम कि आज कोर्ट में पेशी थी जिसको लेकर के वह उनके साथ आया हुए थे। लेकिन गढ़ी गुजरान के कुछ युवक व और युवको ने जिनके साथ यह मुकदमा चल रहा था बाहर फैसले के लिए बुलाकर ले गए। जैसे शुभम गेट पर पहुंचा तो युवको ने पहले से हु योजना बद्ध तरिके से चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दोषियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।