हरियाणा

Haryana : पटाखा फैक्ट्री में आगजनी में चली गई कईयों की जान,जानिए कैसे हुआ हादसा

सत्य खबर, सोनीपत ।
सोनीपत में अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस आग में 3 लोगों की मौत हो गई है। अब तक 2 शव बरामद कर लिए गए हैं। एक शव महिला का, जबकि दूसरा बच्चे का है।

फैक्ट्री में जोरदार धमाके के बाद ग्रामीणों को हादसे का पता चला। ब्लास्ट से साथ लगते मकानों की दीवारों में दरारें आ गई।

हादसे में करीब 6 महिलाओं समेत 7 व्यक्ति बुरी तरह झुलस गए हैं। झुलसे मजदूरों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। आग गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण लगी थी।

कुछ ही देर में आग फैल गई और उसमें काम कर रहे मजदूरों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। आग लगने के बाद गांव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने उसमें काम कर रहे लोगों को बाहर निकाला।

ग्रामीणों के अनुसार, 3 व्यक्तियों की आग में जलने से मौत हो गई है, जबकि 5 अन्य को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई ले जाया गया है। एसडीएम श्वेता सुहाग, पुलिस एसीपी जीत सिंह बेनीवाल व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है। एक-दो अन्य के शव भी दबे होने की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार उनको नहीं पता था कि यहां मकान में पटाखे बनाए जा रहे हैं।

पुलिस इसके मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है। घायलों में फरमान (26), इसकी पत्नी याशमीन (23), एकरा (22), सिदरा (18), असरा (21), आशी (28) व अंजली (27) शामिल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Back to top button