भाजपा राज के सुशासन में देखिए बीजेपी के दबंगों का ‘दबदबा’
सत्यखबर फतेहाबाद (ब्यूरो रिपोर्ट) – सुशासन का दंभ भरने वाली भाजपा सरकार में आखिर कानून व्यवस्था की क्या हकीकत है, उसकी फतेहाबाद जिले के गांव चौबारा के ग्रामीणों ने पोल खोलकर रख दी हैं। दरअसल गांव वाले दबंगों की दबंगई से पूरी तरह परेशान है। दबंग यहां ग्रामीणों के बिल्कुल घरों के सामने दीवार बनाकर रास्ता रोककर खड़े है। इतना ही नहीं बार-बार सीएम विंडो, जिला प्रशासन तक पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा चुके है लेकिन कहीं भी इनकी सुनवाई नहीं हुई है।
आखिर सुनवाई होगी भी क्यों, मामला जो सीधा-सीधा बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के निजी सचिव के रिश्तेदार से जुड़ा हुआ है।
जब ये मामला जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय सिंह चौटाला के संज्ञान में आया तो वें तुरंत अपने फतेहाबाद दौरे के दौरान गांव चौबारा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकत कर मामले की पूरी जानकारी ली। जिसके बाद उन्होंने डीसी को फोन करके इसकी शिकायत दी हैं।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि गुंडों ने ग्रामीणों का रास्ता रोककर जीना दूभर कर रखा है लेकिन प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है। साथ ही दिग्विजय चौटाला ने डीसी से बात करते हुए कहा कि अगर जल्द ग्रामीणों को न्याय नहीं मिला तो जेजेपी को इस मामले में मजबूरन कोई बड़ा कदम उठाना पड़ेगा।