हरियाणा

भाजपा ने अपनी टिकट बेचनी कर दी शुरू – अभय चौटाला

सत्यखबर सिरसा (ब्यूरो रिपोर्ट) – चुनाव के ऐलान से पहले हरियाणा के सियासी दलों ने एक दूसरे पर सियासी बाण छोड़ने शुरू कर दिए है ,सिरसा पहुंचे अभय चौटाला ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है, अभय चौटाला का कहना है की चर्चा ये चल रही है की भाजपा में टिकट बिक रही है। अभय चौटाला का कहना है की भाजपा ने अपनी टिकट बेचनी शुरू कर दी है, अभय चौटाला आज सिरसा में इनेलो कार्यालय में कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

अभय चौटाला ने कहा की जिस राजनितिक दल की टिकेट बिकनी शुरू हो जाती है, वहां राजनितिक तौर पर विश्वास ख़तम हो जाता है, अभय ने कहा की पिछले एक हफ्ते में भाजपा का ग्राफ गिरा है और हमारी पार्टी की ताकत बढ़ी है, अभय ने कहा की भाजपा से लोग किनारा कर रहे है।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आभय चौटाला ने कहा की कांग्रेस आज भी एकजुट नहीं है, अभय ने कहा की पहले एक नेता के नारे लगते थे अब दो लोगो ने नारे लगते है। कभी शैलजा के नारे लगते है, कभी हुड्डा के, जब आपस में लड़ेंगे तो एक कैसे होंगे कोंग्रेसी। अभय चौटाला ने कहा की आज प्रदेश में चिट्टा खूब बिक रहा है ये सब सरकार की शह पर बिक रहा है सरकार स्वंय चिट्टा बिकाती है।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button