Haryana : दुष्यंत व चंद्रशेखर के बाद जजपा आसपा के इस प्रत्याशी के काफिले पर हुआ हमला
सत्य खबर, अंबाला ।
हरियाणा में बीती रात जननायक जनता पार्टी (जजपा) और आजाद समाज पार्टी (आसपा) के अंबाला सिटी से उम्मीदवार पारुल नागपाल पर हमला किया गया। उन्होंने बताया है कि 2 बाइकों पर सवार होकर 4 युवक आए थे। उनके पास बेसबॉल के बैट और तलवारें थीं।
उन्होंने पारुल की चलती गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। इसके बाद पारुल नागपाल गाड़ी दौड़ा थाने पहुंचे। तब उनकी जान बची। उम्मीदवार ने पुलिस को मामले की शिकायत दे दी है। पुलिस रास्ते में लगे CCTV खंगाल कर जांच कर रही है। इससे पहले जींद के उचाना क्षेत्र में पूर्व डिप्टी CM उचाना से जजपा उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला और आसपा चीफ चंद्रशेखर के काफिले पर भी हमला हो चुका है।
पारुल नागपाल ने बताया है कि कल शाम को चुनाव प्रचार थम गया। उस समय वह इस्माइलपुर में थे। वहां से जब वह रात को अपनी गाड़ी से लौट रहे थे तो गांव के बाहर सुनसान रास्ते पर 2 बाइक खड़ी थीं। उन पर 4 युवक सवार थे। उन युवकों ने चेहरे ढंके हुए थे। काली शर्ट पहनी हुई थीं।
पारुल का कहना है कि युवकों ने उनकी गाड़ी देखते ही पीछा करना शुरू कर दिया। उनके हाथ में बेसबॉल बैट और तलवारें थीं। थोड़ी दूर जाकर उन्होंने बेसबॉल बैट से गाड़ी पर हमला किया। इससे गाड़ी का शीशा टूट गया। फिर उन्होंने तलवार से गाड़ी के अंदर हमला करने की कोशिश की।
जजपा-आसपा उम्मीदवार ने कहा कि हमला होते ही उन्होंने अपनी गाड़ी दौड़ा दी। इसके बाद भी बाइक सवारों ने कुछ दूर तक गाड़ी का पीछा किया। फिर वे सड़क से उतरकर खेतों की ओर चले गए। उनकी बाइकों पर कोई नंबर प्लेट नहीं थे।
हमलावरों से पीछा छुड़ाते हुए पारुल सीधे नग्गल थाना पहुंचे। वहां उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज कराई। वहीं, नग्गल थाने के SHO कर्मवीर ने बताया है कि पारुल नागपाल की शिकायत पर जांच की जा रही है। आसपास लगे कुछ CCTV मिले हैं, जिनकी जांच जारी है। अभी हमलावरों का पता नहीं लग पाया है, लेकिन कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।