हरियाणा

गुरुग्राम पुलिस चुनाव आयोग के नाम पर खुब दबंगी,मनमर्जी व लापरवाही कर रही है, PS पालम विहार है अव्वल

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता की तरफ से भेजे गए प्रेस नोट के अनुसार बताया गया है कि दिनांक 05.10.2024 को होने वाले विधानसभा चुनाव के मध्यनजर चुनाव आयोग द्वारा शराब के ठेके बंद रहने के आदेश दिए हुए हैं। दिनांक 03.10.2024 को पुलिस थाना शहर सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक सूचना अंबेडकर चौक सोहना के पास ठेके के सेल्समैन द्वारा ठेके के बाहर स्कूटी में रखकर शराब बेचने के संबंध में प्राप्त हुई। सूचना को पुख्ता करने के लिए पुलिस टीम द्वारा फर्जी/बोगस ग्राहक को सूचना में बताए स्थान पर शराब लेने के लिए भेजा, जहां पर मौजूद ठेके के सेल्समेन सहित एक अन्य व्यक्ति द्वारा फर्जी ग्राहक को शराब उपलब्ध करवाई गई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से 02 आरोपियों को अवैध शराब सहित काबू किया। आरोपियों की पहचान अशोक निवासी धानापुर जिला चंदौली (उत्तर-प्रदेश) व विजय निवासी सरायगढ़ भंवरीयाई जिला सुपौल (बिहार) के रूप में हुई।

आरोपियों द्वारा चुनाव आयोग के निर्देशों की अवहेलना करके अवैध रूप से शराब बेचने पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के विरुद्ध थाना शहर सोहना, गुरुग्राम में एक्साईज एक्ट तथा BNS की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
आरोपियों के कब्जा से 02 अध्धे, 04 पव्वे व 01 स्कूटी बरामद की गई है। अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जा रही है। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

थाना पालम विहार सेक्टर 22 में हुआं है ऐसा दबंगी, लापरवाही का मामला

बता दें कि चुनाव आयोग के निर्देश की आड़ में गुरुग्राम पुलिस जमकर दबंगी मनमर्जी और लापरवाही दिख रही है। उक्त मामले में भी इसी तरह कुछ दबंगी होना साफ झलक रहा है।
वहीं इसी तरह का एक कारनामा भ्रष्टाचार के चलते थाना पालम विहार पुलिस का सामने आया था, जिसमें निगम क्षेत्र के गांव मोलाहेडा में एक जागरूक नागरिक द्वारा एक स्कूटी पर पकड़वाई गई चार शराब पेटी को थाना पुलिस ने सेक्टर 22 मार्केट से गुप्तचर की सूचना पर एफआईआर नंबर 445 में दर्ज किया है। वहीं एक अन्य स्कूटी पर मौके से फरार हो गया शराब तस्कर को भी पकड़ने में नाकाम रही। ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए शराब तस्कर को अवैध शराब सहित पकड़े जाने पर 112 नंबर पर फोन भी किया था और पीसीआर की गाड़ी भी मौके से ले गई थी जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। लेकिन थाना पालम विहार के कुछ भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी जिनकी गांव के शराब तस्करों से अवैध धंधे चलाने के लिए लेन-देन बताया जा रहा है। उसी के चलते उन पर नमी बढ़ती जा रही है। जिसकी शिकायत ग्रामीण पिछले करीब 20 सालों से करते आ रहे हैं। लेकिन स्थानीय पुलिस की अच्छी सांठगांठ होने के कारण गांव में अभी धंधा खुलेआम चल रहा है। वहीं गांव के जागरूक ग्रामीण का जीना हराम कर रखा है। ग्रामीणों का यह भी कहना था कि पुलिस केवल मीडिया में बने रहने के लिए बड़े-बड़े दावे करती है धरातल पर उनके दावे खोखले साबित हो रहे हैं। इस तरह तो पुलिस कभी भी किसी को कहीं से पकड़कर किसी से फर्जी शिकायत लेकर झूठे मामले में फंसा कर जेल की हवा खिला सकती है।

Back to top button