चुनाव प्रचार थमने के बाद बूथ एजेंटों से मिले आम आदमी पार्टी उम्मीदवार अनुराग ढांडा
कलायत/ कैथल, 4 अक्टूबर
आम आदमी पार्टी के कलायत से उम्मीदवार और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने कलायत विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर बूथ एजेंटों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। इसके साथ ही सभी एजेंटों को सक्रिय रहने के निर्देश दिए और कलायत की जनता से भी ज्यादा से ज्यादा शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील की।
अनुराग ढांडा ने बताया कि आम आदमी पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दे पर अपना चुनाव लड़ रही है। आम आदमी पार्टी हर गरीब की लड़ाई लड़ रही है। कलायत क्षेत्र में आज तक लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। हम कलायत के लोगों के लिए मूलभूत सुविधाओं की लड़ाई लड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस बार कलायत के लोग बदलाव चाहते हैं। क्योंकि 30 साल से कलायत पर तीन राजपरिवारों का कब्जा था। कलायत की जनता ने इन सभी को बार-बार मौका देकर दख लिया। लेकिन कलायत की आज तक प्रगति नहीं हुई। इस बार कलायत की जनता के सामने आम आदमी पार्टी मजबूत विकल्प के तौर पर खड़ी है।
उन्होंने कहा कि 5 अक्टूबर को विधानसभा का चुनाव है। इस बार आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो सबसे पहले कलायत क्षेत्र में पीने का पानी हर घर तक पहुंचाने और गंदा पानी बाहर निकालने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कलायत वासियों से अधिक से अधिक मतदान करने और मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।